महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक विजय पर मंदसौर जिला भाजपा कार्यालय पर मना जश्न
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ नवंबर ;अभी तक ; महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में की ऐतिहासिक विजय पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया के नेतृत्व एवं राज्यसभा सांसद एवं महाराष्ट्र राज्य के जलगांव जिले के चुनाव प्रभारी बंशीलाल गुर्जर, सांसद सुधीर गुप्ता की गरिमय उपस्थिति में जिला भाजपा कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के जलगांव जिले के प्रभारी राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि महायुति ने जलगांव जिले की सभी 11 सीट जीत ली है, जिसमें ,भाजपा 5/5, शिवसेना 5/5 ,एनसीपी अजित 1/1 जीती हैं। हमने तीन माह से जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तर तक जाकर कार्य किया है। विजय होने वाले भाइयों में राजुमामा भोळे – जळगाव शहर, गिरीश महाजन – जामनेर, गुलाबराव पाटील – जळगाव ग्रामीण, संजय सावकारे – भुसावळ, अमोल जावळे – रावेर, अनिल पाटील – अमळनेर, मंगेश चव्हाण – चाळीसगाव, किशोर पाटील – पाचोरा, अमोल पाटील – पारोळा, चंद्रकांत पाटील – मुक्ताईनगर, चंद्रकांत सोनवणे – चोपडा है।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि महाराष्ट्र में फिर एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र की जनता ने अपना विश्वास भाजपा पर जताया है। महाराष्ट्र की जनता ने एक रहेंगे तो नेक रहेंगे के नारे पर विश्वास कर राष्ट्रहित और सबका साथ सबका विकास के नारे को बुलंद किया है। मैं इस अवसर पर महाराष्ट्र के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर महाराष्ट्र की जनता ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति अपना विश्वास जताया है और कांग्रेस को सच्चाई का आईना दिखाया है। मैं इस ऐतिहासिक विजय के शिल्पकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं संगठन द्वारा नियुक्त प्रभारियों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने राज्यसभा सांसद एवं महाराष्ट्र राज्य के जलगांव जिले के प्रभारी बंशीलाल गुर्जर एवं लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता का शाल श्रीफल भेट कर स्वागत किया
इस विजय जश्न के अवसर पर भाजपा पदाधिकारीगण मुकेश काला, राजेश पालीवाल, वरिष्ठ नेता पारस मावर, नपा. अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, तेजपाल सिंह धाकड़ी, अंकित सोनी, निलेश जैन, नरेश चंदवानी, पप्पू चंदवानी, राजकुमार गुप्ता, गौरव अग्रवाल, कमलेश सिसोदिया,भावना पमनानी, बब्बु पमनानी, उमेश पारिख, राकेश भावसार, सुनील जैन, पीयूष जैन, लालसिंह डूंगावद, बंटी चौहान, महेंद्र परिहार, भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, पुष्पेंद्र भावसार, खूबचंद पहलवान, दिनेश जाट, शिव गुर्जर, उँकारलाल माली, बंशी राठौर, दिलीप ग्वाला, जगदीश गुर्जर, योगेश जैन सहित अनेक पदाधिकारी एंव कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन ने दी।