महावीर व्यायाम शाला ट्रस्ट द्वारा किए गए खेल आयोजन, मंदसौर नगर सहित आठ गांवों के खिलाड़ियों ने की सहभागिता
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ अप्रैल ;अभी तक; जिले भर में भारतीय संस्कृति से जुड़े खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री महावीर व्यायाम शाला ट्रस्ट मंदसौर द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगताओं का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया ।
ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि मंदसौर जिले में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री महावीर व्यायाम शाला ट्रस्ट गठित की गई है । ट्रस्ट के द्वारा प्रथम चरण जूड़ो, कराते एवं कबड्डी सहित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन जग्गाखेड़ी मार्ग स्थित श्री सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में मंदसौर नगर के अलावा चांगली, गुर्जरबर्डिया, डिगांवमाली, खिलचीपुरा, रिण्डा, मेनपुरिया के 100 युवा खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता की । ट्रस्ट के पदाधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में श्री महावीर व्यायाम शाला ट्रस्ट द्वारा भारतीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न खेलों का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा। इसको लेकर ट्रस्ट द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है ।