प्रदेश

मां-बेटी को लाठियों से पीटा, सड़क पर घसीटाः मुरैना में फरसा लेकर परिवार पर टूट पड़े दबंग; बच्चे चीखते रहे

देवेश शर्मा
मुरैना ४  जनवरी ;अभी तक ;  मुरैना जिले के अंबाह में दबंगों ने दलित मां-बेटी को लाठियों से पीटा। उन्हें सड़क पर दूर तक घसीटा भी। दबंग फरसा लेकर पूरे परिवार पर टूट पड़े। मारपीट की इस घटना में महिला बेसुध होकर गिर गई। उसके बच्चे चीखते नजर आए। घटना शुक्रवार को खिरेंठा गांव की है। घायल महिला अनीता पत्नी रामबरन माहौर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है,जिसमें गांव के ठाकुर समुदाय  के लोग  हाथ में फरसा लेकर महिलाओं को जमीन पर लिटाकर पीट रहे हैं।
महिला के बेटे दीपक माहौर ने बताया कि शुक्रवार सुबह गली में एक कुत्ता खड़ा हुआ था। तो मेरा छोटा भाई संतोष (12) उधर से गोबर डालने गुजरा तो कुत्ते ने उस पर भौंका। उसने डर के कारण डलिया को कुत्ते के ऊपर डाल दिया।इतने में ही गांव के राजेश तोमर, गबडू तोमर, अनिल तोमर, प्रदीप तोमर सहित अन्य लोग गाली गलौज करते हुए हमारे यहां आ गए और मां पर लाठियां और फरसे से हमला कर दिया। जब मैं और मेरी बहनें उनको वहां बचाने गए तो उन लोगों ने हम पर भी लाठियां चला दी।
हमले में महिला अनीता माहौर के गंभीर घायल है। उसे अंबाह जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं, बेटी भारती और बेटे दीपक, संतोष और उनके पति रामबरन भी घायल हुए हैं।
अंबाह थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि खिरेठा गांव में डायल 100 पर झगड़े की सूचना मिली थी। इस पर गांव में पुलिस बल भेजा और घायलों को अंबाह सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। पीड़ित दीपक माहौर की रिपोर्ट पर दोनों आरोपी राजेश तोमर और कुम्हेर सिंह तोमर के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें राउंड अप कर लिया है। फरसे को भी जब्त कर लिया है।

 


Related Articles

Back to top button