माध्यमिक शाला बछरवारा के शिक्षक लापरवाह छात्रो का भविष्य अंधकार मय
दीपक शर्मा
पन्ना ७ जनवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले में शिक्षा विभाग की स्थिती बदतर है, शासकीय विद्यालयों मे पदस्थ शिक्षक वेतन के रूप में मोटी रकम ले रहे है, लेकिन अध्यापन कराने के नाम पर सिर्फ औपचारिकात कर रहें है। जिससे विद्यालयों में पढनें वाले छात्र छात्राओं का भविष्य चौपट है, .
इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत संकुल केन्द्र सलेहा के माध्यमिक विद्यालय बछरवारा का सामने आया है, जहां पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक लापरवाह बनें हुए है तथा छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है। स्थानीय लोगो ने बताया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा तथा मदन मोहन द्विवेदी मनमाने ढंग से विद्यालय आते है तथा कुछ घंटे रूकने बाद वापिस चले जाते है, लगातार विद्यालय आने जाने मे अप डाउन करते है, जिसके चलते विद्यालय के छात्रो का भविष्य चौपट है, स्थानीय अभीभावको ने संबंधित शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।