प्रदेश

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर गिरे, कई यात्री ट्रेन रद्द

मोहम्मद  सईद
शहडोल 26 नवंबर अभी तक। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच मंगलवार सब्ज 11.11 बजे एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके फलस्वरूप इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवा जाही बाधित हुई है। हादसे के बाद से ही तुरंत रेस्टोरेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग में कुछ यात्री गाड़ियों जहां एक और रद्द कर दिया गया है वहीं कई गाड़ियों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है। कुछ गाड़ियों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा हेतु में आई हेल्प यू बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया इत्यादि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है। रेलवे द्वारा बिलासपुर हेल्प लाइन नंबर 9752441105 एवं 1072 जारी किया गया है।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बिलासपुर से मिली जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को गाड़ी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू और गाड़ी संख्या 08739  शहडोल-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
27 नवंबर को गाड़ी संख्या 08747बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन में समाप्त होगी।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जो 25 नवम्बर को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस जो आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग – गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य के लिए चलेगी।
रद्द की गई गाड़ियां
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 26 नवंबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को 26 नवंबर को पेंड्रारोड स्टेशन में समाप्त किया गया और गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू को आज शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया।
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जाएगी।गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस 26 नवंबर को वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जाएगी। गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस 26 नवंबर को वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस 26 नवंबर को वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जाएगी। गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जाएगी। 26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जाएगी। 26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।

Related Articles

Back to top button