प्रदेश

मासूम बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जनवरी ;अभी तक ;  विगत दिवस जिले की गुनौर तहसील अन्तर्गत सलेहा कस्वा में बस स्टैन्ड के पास एक व्यक्ति द्वारा सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, उक्त घटना को लेकर जिले में लगातार लोगो मे आक्रोश का माहोल है, तथा राजनैतिक दलो के लोगो द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी मामले को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सलेहा कस्वा में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया तथा जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। उक्त प्रदर्शन में पन्ना जिले के अलावा अन्य जिलो के कार्यकर्ता भी शामिल हुए थें।

दिये गये ज्ञापन में विभिन्न मांगे की गई, जिसमें पीड़ित परिवार को 25 लाख रूपये मुआवजा दिया जाये, आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलाया जाये, तथा फांसी दी जाये। इस प्रकार की मांग ज्ञापन के माध्यम से दी गई है। उक्त ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान अनेक लोग उपस्थित रहें। जिसमें मुख्य रूप से कमलेश पटेल देवीदिन, आशु, भगवत प्रसाद वर्मा, श्रीराम लोधी, राम रतन वर्मा, एस बी रमन, बीएल शास्त्री, सीया शरण, रामजीवन वर्मा, संदीप वर्मा, मुकेश वर्मा, श्रीमती इमरती देवी, जिला पंचायत सदस्य, एडवोकेट ब्रजकिशोर वर्मा, रामखेलावन लोधी, रामसेवक पाल, रमेश, वीरेंद्र पटेल, दिनेश वर्मा, शिवम प्रताप वर्मा, रामलाल दादू, वीरेंद्र पटेल, नाथूलाल, पन्ना लाल आदि।

Related Articles

Back to top button