प्रदेश

मितांशी कियावत को इंडो नेपाल अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ३१ दिसंबर ;अभी तक ;   जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा मिक्स मार्शल आर्ट के संयोजन में तीन दिवसीय इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में मितांशी कियावत ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

यह जानकारी देते हुए मार्शल ऑर्ट प्रशिक्षक धवल कुमावत ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा मिक्स मार्शल आर्ट के संयोजन में तीन दिवसीय इंडो नेपाल अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 27 से 29 दिसंबर तक कौशल्या रिसोर्ट मंदसौर में आयोजित की गई थी। जिसमें नेपाल सहित भारत के विभिन्न प्रांतों की टीमों ने सहभागिता करते हुए अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मितांशी पिता चिन्मय कियावत ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अपने वजन समूह में स्वण पदक प्राप्त कर अपने जिले, प्रदेश एवं राष्ट्र का नाम रोशन किया। मितांशी की इस सफलता पर सभी इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button