प्रदेश
*मुंबई सेंट्रल– भिवानी के मध्य चलेगी द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन*
![](https://abhitak.news/wp-content/uploads/2024/08/logo_abhitaknews01-e1721814033238.jpg)
महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक दिसंबर ;अभी तक ; रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श5 खेमराज मीणा ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर रतलाम मंडल से होकर मुम्बई सेंट्रल से भिवानी के मध्य ट्रेन संख्या 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलेगी।
श्री मीणा ने बताया कि ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल 03 से 17 दिसंबर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से 10.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(21.15/21.25, मंगलवार एवं शुक्रवार), मंदसौर(22.35/22.37), नीमच(23.18/23.20, बुधवार एवं शनिवार) एवं चित्तौड़गढ़(01.00/01.05) होते हुए अगले दिन 13.00 बजे भिवानी पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 भिवानी-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 04 से 18 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को भिवानी से 14.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़(03.00/03.05, गुरूवार एवं रविवार), नीमच(03.53/03.55), मंदसौर(04.34/04.36) एवं रतलाम(06.05/06.15) होते हुए अगले दिन 16.30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली और चरखी दादरी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी एवं थर्ड एसी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09001 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।