मुआवजा घोटाले को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ ने तहसील कार्यालय का घेराव कर किया प्रभावी प्रदर्शन
महावीर अग्रवाल
मंदसौर , मल्हारगढ़ १२ मई ;अभी तक; कमलनाथ जी की सरकार द्वारा 2019 में हुई अतिवृष्टि से फसल नुकासानी के बगेर सर्वे के पर्याप्त मुआवजा स्वीकृत कर किसानों के खाते में राशि डालनी थी लेकिन इस राशि मे एक बड़ा घोटाला सामने आया और कई अपात्र किसानों के खाते में व एक ही परिवार के खातों में राशि डालदी गई। घोटाले की निष्पक्ष जांच व घोटालेबाजो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को गाड़गिल चौराहे पर जमकर नारेबाजी कर तहसील कार्यालय तक चिलचिलाती धूप में रैली निकाल कर तहसील कार्यालय का घेराव कर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी विवेक सोनकर को सोपा।
ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि वर्ष 2019 में अतिवृष्टि से फसलो को भारी नुकसान हुवा था उस समय प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ जी की सरकार काबिज थी।उन्होंने किसानों को तत्काल बगेर सर्वे के पर्याप्त मुआवजा दिया था।लेकिन पटवारियो की मिलीभगत से मुआवजे की बंदर बाट हुई और एक करोड़ पच्चीस लाख से भी अधिक राशि का घोटाला हुवा है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होना चाहिए। साथ ही जो पटवारी जांच के दायरे में है उनको तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित नही होसके,ओर इनकी आय से अधिक संपत्ति की जॉच करवाकर इन्हें तहसील से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए क्योंकि इनके द्वारा किये जारहे भ्रष्टाचार की भी लगातार शिकायतें मिल रही है।किसानों की मुआवजे की स्वीकृत राशि जो अभी 75 % बकाया है उसे तत्काल किसानों के खाते में डाली जाय।
इस अवसर पर पिपलिया विशनिया निवासी रमेश जी सुथार ने अपने परिवार सहित कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनका कांग्रेसजनों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया
पुलिस प्रशासन रहा मुस्तेद
तहसील कार्यालय के घेराव के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा
इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय,कांग्रेसनेता अजहर हयात मेव,लियाकत मेव,अशोक खींची,तरुण खींची,विजेश मालेचा,श्यामलाल जोकचन्द्र,अरविंद सोनी,रामचन्द्र करुण, अजित कुमठ,बाबुख़ा मेवाती,विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद पटेल,मजीद खा पठान,जनपद सदस्य गणपत पंवार,मंडलम प्रभारी किशनलाल चोहान,संजीत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ईश्वरलाल धाकड़,मंडलम अध्यक्ष राजेंद्र सिंह,कन्हैयालाल गुर्जर,किशोर उणियारा,मदन चोहान ढिकन्या, पुष्पा डांगी,महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष श्यामा बैरागी,इशरत शेख,प्रितपाल सिंह धाकडी,मांगू सिंह,गोपाल भारती,भरत पाटीदार,कोहिनूर मेव,बद्रीलाल आंजना,विपिन तिवारी,बंशीलाल पटेल,मानसिंह चोहान,प्रवीण पाटीदार,आबिद मेव,किशोर टेलर,नंदकिशोर,सुरेश सोलंकी,कन्हैयालाल धांधल,नागेश्वर चोहान,सुरेंद्र सिंह शक्तावत,लालचंद सैनी, सत्यनारायण चोहान,बहादुर सिंह धमधारा,मुकेश पाटीदार,विशाल आंजना,विष्णु दुबे,रामेश्वर गुर्जर खेरखेड़ा,राहुल अहीर,प्रताप सिंह,मुकेश कुमावत,भरत साहेब,नाहर सिंह,मांगीलाल पाटीदार,शंभूलाल पाटीदार,सत्यनारायण धनगर, पप्पूलाल डांगी, पुरनदास, खुमान सिंह,रमेश दास,निसार,कंवरलाल चोहान,सहित बड़ी संख्या में किसान व कांग्रेसजन मौजूद थे।