मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ग्राम पंचायतो में कार्यरत, चौकीदार, पंप ऑपरेटर भृत्य, एवं सफाई कर्मियों ने सौपा ज्ञापन
दीपक शर्मा
पन्ना ८ जनवरी ;अभी तक ; आउटसोर्स.अस्थाई. अंशकालीन,ग्राम पंचायत कर्मचारी संयुक्तमोर्चां म प्र. संघ जिला इकाई पन्ना के नेतृत्व में बीते दिवस जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में कार्यरत, चौकीदार, पंप ऑपरेटर भृत्य, एवं सफाई कर्मियों ने शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन दिलाये जाने तथा पंचायत विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बनाये जाने हेतु मुख्यमंत्री मोहन यादव वा प्रहलाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपा है तथा विभिन्न मांगो का निराकरण कराये जाने का अनुरोध किया है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायतो में लाखो की संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चौकीदार, भृत्य, पंप ऑपरेटर, एवं सफाईकर्मी के पद पर काम करते है।ग्राम पंचायत में इनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश शासन के पंचायत विभाग के आदेश के तहत ग्राम सभाओ के माध्यम से की गई थी। लेकिन अभी तक इन कर्मचारियो के लिये निश्चित वेतनमान तक नही हुआ है। जबकि उक्त कर्मचारी अनेक वर्षो से ग्राम पंचायतो में काम कर रहें है। उन्हे ग्राम पंचायतो द्वारा दो हजार रूपये मानदेय दिया जा रहा है। जो की आज के मंहगाई के समय में बिलकुल कम है। समस्त कर्मचारीयों ने मानदेय बड़ाये जाने की मांग की है।