प्रदेश

मुरैना.मकानों में ब्लास्ट का मामलाः आरोपी की मां गिरफ्तार, घर में रखा पोटाश और बारूद जब्त

देवेश शर्मा
मुरैना 29 नवम्बर ;अभी तक ;  शहर की राठौर कॉलोनी में 25-26 नवंबर की रात रामविलास राठौर के मकान में बारूदी विस्फोट के बाद तीन मकान जमींदोज हो गए थे व चार महिलाओं की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने विवेचना अधिकारी शिवम चौहान ने फरार आरोपी भूरी मंसूरी 47 पत्नी पप्पू मंसूरी निवासी इस्लामपुरा को गुरुवार को उसके निवास से गिरफ्तार किया है।
विवेचना अधिकारी शिवम् सिंह ने बताया कि आरोपी महिला के घर से 3 किलो पोटाश, 3 किलो गंधक व 3 किलो बारूद भी जब्त की है। जबकि अन्य आरोपी लल्ला उर्फ इकबाल व पप्पू उर्फ शौकीन खान फरार हैं। उन्होंने बताया कि उनको दबोचने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी आकाश राठौर की निशानदेही पर वेयरहाउस के पास से तीन कार्टून पटाखे भी जब्त किए हैं।
मोहल्ले के लोगों का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी आकाश राठौर, कृष्णा राठौर व पंकज राठौर दूसरे घरों में स्टॉक कर रखे पटाखों को उठाकर गली के एक दूरस्थ मकान के प्लॉट में रख आए हैं। इतना ही नहीं आरोपियों ने घटना स्थल पर रखी एक बोलेरो को वहां से हटाकर अन्यत्र रख दिया।
इस बोलेरो की नंबर प्लेट पर गोबर लगा दिया है ताकि कोई नंबर नहीं पढ़ सके। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बोलेरो का उपयोग बारूद के परिवहन के लिए किया जाता था। बोलेरो की अंदर से जांच की जाए तो उसमें बारूदी पावडर मिल सकता है, लेकिन पुलिस ने अब तक बोलेरो को जब्त नहीं किया है।
एसडीओपी रवि सोनेर ने कहा कि घटना स्थल से मलबा साफ कराने की कार्रवाई जल्द कराएंगे घटना के बाद राठौर कॉलोनी में आशंकित ठिकानों पर कोतवाली पुलिस की टीम स्निफर डॉग को साथ लेकर पटाखों और बारूद की सर्चिग करा रही है। विस्फोट स्थल से मलबा साफ कराने की कार्रवाई भी जल्द शुरू कराएंगे,ताकि लोग अपना पुनर्वास कर सकें।

Related Articles

Back to top button