प्रदेश
मृतिका द्वारा कर्जे के रूपये वापस मांगने तथा प्रेम प्रसंग में शंका के कारण आरोपी प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जनवरी ;अभी तक ; सुचना कर्ता संजय पिता मोतीलाल माली उम्र 45 साल निवासी ग्राम बोलीया के द्वारा अपनी पत्नी माँगी बाई माली उम्र 40 साल की मृत्यु की सुचना प्राप्त होने पर थाना गरोठ पर मर्ग क्रमांक 86/2024 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबद्द कर जाँच में लिया गया। मर्ग जाँच में दोरान पीएम रिपोर्ट, पंचायतनामा लाश व मृतिका के परिजन के कथन से मृतिका माँगीबाई की मृत्यु विकेश पिता भेरुलाल लोहार निवासी बोलीया के द्वारा हत्या करना पाया गया, जिस पर से थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 02/2025 धारा 103 (1) बीएनएस का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गरोठ के थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोज महाजन व टीम द्वारा प्रकरण में आरोपी विकेश पिता भेरुलाल लोहार उम्र 35 साल निवासी बोलीया को गिरफ्तार किया गया जाकर पुछताछ की गई। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य तथ्य सामने आया कि आरोपी आये दिन रूपयों की मांग करता रहता था । आरोपी ने मृतिका से कर्जा ले रखा था जिसे आरोपी द्वारा वापस नही किया जा रहा था एवं आरोपी द्वारा कर्जे का रूपया वापस न करने एवं प्रेम प्रसंग मे शंका होने के चलते प्रेमिका की धारदार हथियार चाकु से हत्या करना बताया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विकेश पिता भेरुलाल लोहार उम्र 35 साल निवासी बोलीया हे।
सराहनीय कार्यः- उप निरीक्षक मनोज महाजन थाना प्रभारी गरोठ, सउनि धन्नालाल योगी, सउनि लक्ष्मीलाल जोशी, आर 497 राजेन्द्र, आर 110 रामकरण गुर्जर, आर 348 संजय देंतवार, आर 757 अशोक कागड़े व प्रधान आर0 194 दशरथ मालवीय (सायबर सेल), प्रधान आर 639 आशीष बैरागी (सायबर सेल) एवं सायबर सेल टीम मंदसौर का सराहनीय योगदान रहा ।