प्रदेश

मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की

मयंक शर्मा
खंडवा २५ नवंबर ;अभी तक ;   स्थानीय मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली है। कालेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के डेमोंस्ट्रेटर डॉक्टर द्वारका प्रसाद गोत्रे ने शनिवार को रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद मृतक डॉक्टर का क्षत विक्षत शव रेलवे के अप ट्रैक पर मिला।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई। मृत व्यक्ति का शव खंडवा मेडिकल कॉलेज के एकेडमिक स्टाफ का निकला, जिनका नाम प्रोफेसरद्वारका प्रसाद गोत्रे है, जोकि राजपुरा थाना जिला बड़वानी का रहने वाले थे।वे कुछ समय से डिप्रेशन में थे।
                                        सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि थाना मोघट के अंतर्गत आने वाली रामेश्वर चैकी पर सूचना मिली थी कि ट्रेन के सामने आकर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या कर ली गई  मृतक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के पद पर पदस्थ थे। इसके बाद अब इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और पुलिस की जांच फिलहाल जारी है।ं सीएसपी बारंगे ने बताया कि आत्महत्या से जुड़े कारणों में फिलहाल प्रथम दृष्टया मालूम चला है कि मृतक डॉक्टर डिप्रेशन के शिकार थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। हालांकि अभी इस जानकारी को वेरीफाई किया जा रहा है और इसको लेकर परिजनों से भी पूछताछ जारी है। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट भी पुलिस को अब तक नहीं मिला है, जिसके बाद रात को ही उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया गया है।

 


Related Articles

Back to top button