प्रदेश
मोहन भागवत 3 से 5 जनवरी को नर्मदा किनारे ओंकारेश्वर मंडलेश्वर आएंगे
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ३१ दिसंबर ;अभी तक ; आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आगामी 3, 4, 5 जनवरी को निमाड़ क्षेत्र में नर्मदा तट पर ओंकारेश्वर मंडलेश्वर आएंगे।
सूत्रों के अनुसार भागवत ओंकारेश्वर में कुटुंब प्रबोधन के प्रदेश की बैठक में स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन करेंगे तथा मंडलेश्वर में माधव सेवा न्यास द्वारा निर्मित गौशाला का अवलोकन करेंगे।
आरएसएस के स्वयंसेवक एवं भाजपा के खरगोन जिला महामंत्री महिम ठाकुर एवं जिला भाजपा मंत्री दीपक ठाकुर ने बताया कि भागवत के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
उल्लेखनीय बडवाह के समीप मोरट क्का में राजराजेश्वर मंदिर में संघ का क्षेत्रीय कार्यालय है तथा संघ की कार्य की दृष्टि से बड़वाह जिला है। मंडलेश्वर जिला खरगोन एवं ओंकारेश्वर जिला खंडवा मैं भागवत तीन दिवसीय प्रवास परआएंगे