प्रदेश

मोहन रामचंदानी बने अध्यक्ष, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत मंदसौर का निर्वाचन सम्पन्न

महावीर अग्रवाल
मंदसौर ३१ दिसंबर ;अभी तक ;   पूज्य सिंधी जनरल पंचायत जनरल की मीटिंग अध्यक्ष राम कोटवानी द्वारा आहुत की गई। जिसमें सिंधी समाज के समस्त गणमान्य नागरिक महानुभाव ने उपस्थित होकर जनरल मीटिंग में अपने सुझाव व मार्ग दर्शन दिये गए। अध्यक्ष राम कोटवानी ने अपने 3 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा समाज के महानुभाव के समक्ष सदन में प्रस्तुत किया तथा अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया गया तथा नवीन चुनाव प्रक्रिया करने हेतु सभापति चुनने के लिए चार नाम सामने आए। सभी समाजजन की सहमति से मनोहर लालवानी, पप्पू चंदावानी, ललित कोतक को सिंधी समाज के समस्त महानुभाव ने एक मत होकर पप्पू चंदवानी को सभापति चुना।
                                         नवनिर्वाचित सभापति ने चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ करके नवीन अध्यक्ष के लिये नाम रखने हेतु सदन में आव्हान किया। श्री मोहन रामचंदानी के नाम प्रस्ताव मनोहर लाल आडवानी, कन्हैयालाल लालवानी सहित अनेक महानुभाव ने प्रस्ताव रखा तथा सर्मथन वासुदेवी चंदवानी, लक्ष्मण माखाजी, प्रेम सतीदासानी, लक्ष्मण भगतानी, पुरूषोत्तम खेमानी आदि ने किया तथा दूसरा नाम भगवानदास ठाकुर दास जी भगतानी के नाम का सुरेश कोटवानी द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिनके समर्थन कपिल जी खेराजानी, कमलेश जी कोठारी आदि ने किया। दस मीनिट का समय रखा गया अन्य महानुभाव भी अपना नाम दे सके। परंतु अन्य नाम नहीं आने पर दोनों प्रत्याशियों को आपसी विचार-विमर्श के लिए दस मीनिट का समय बंद कमरे में दिया गया। उसके पश्चात श्री भगवान दास मनवानी ने श्री मोहन जी रामचंदानी के समर्थन में अपना नाम वापस लेकर अपना समर्थन रामचंदानी जी को दिया। इस प्रकार विधिवत श्री मोहन रामचंदानी अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित हुए। सिंधी समाज के सभी महानुभावों ने अध्यक्ष श्री मोहन रामचंदानी को अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया।
                                          इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री राम कोटवानी, ललित कोतक, लक्ष्मणदास रायमलानी, गोपालदास पारवानी, जगदीश सोनी, लक्ष्मण माखाजी, मनोहरलाल सोनी, डॉ. कमल संगतानी, दिनेश बाबानी, वासुदेव चंदवानी, वरिष्ठ अधिवक्ता टेऊंरामजी मोटवानी, भगवानदास मोटवानी, हरीश मोटवानी, दिनेश मोटवानी, गिरीश मोटवानी, मनोहरलाल लालवानी, मनोहर आडवानी, कन्हैयालाल लालवानी, खूबचंद देवाणी, ठाकुरदास आसवानी, आत्माराम कोतक, पुरूषोत्तम चंदवानी, महेश रामनानी, जीतेन्द्र मोटवानी, हेमंत पमनानी, चंद्रप्रकाश पमनानी, जगदीश रायमलानी, दिपक रायमलानी, कैलाश कोतक, विनोद कोठारी, जगदीश आडवानी, घनश्याम पमनानी, डैनी होतवानी, नीतिन लालवानी, दिपक लीमानी, प्रेम सतीदासानी, लक्ष्मण भगतानी, अंकित सेवलदासानी, सुनील बाबानी, ईश्वर भाववानी सहित सिंधी समाज के लगभग 1200 महानुभाव उपस्थित थे।
सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित स्वागत सत्कार का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

Related Articles

Back to top button