प्रदेश

मौलाना के यात्रा बंद करने की मांग पर बाबा का तीखा जवाब, संविधान का अधिकार  है हर व्यक्ति को अपने कल्चर संस्कृति का प्रचार करने का  

रवींद्र व्यास
  छतरपुर २३  नवंबर ;अभी तक ;   बागेश्वर धाम से ओरछा तक के लिए निकली हिन्दू एकता यात्रा का जब कुछेक मौलाना ने विरोध किया तो धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने तीखा जवाब छतरपुर में  दिया |  हम तो सिर्फ हिन्दुओं के पक्ष में हैं ? हमें तो हिन्दू मुसलमान नहीं करना है ,हम तो सिर्फ हिन्दू हिन्दू कर रहे हैं किसी को पेट में दर्द हो तो मेडिकल स्टोर हम ले कर चल रहे हैं | तुम ठठरी बरायो वो कल मौलाना कह रहा था कि बाबा को बंद कराओ , हमने कहा तेरे बाप के बेल छोड़े हैं क्या ?हम भैया हिन्दू -हिन्दू करने निकले हैं संविधान का अधिकार  है हर व्यक्ति को अपने कल्चर संस्कृति का प्रचार करने का |
 
    धीरेन्द्र ने दिलाई हजारों लोगों को हिन्दू एकता की शपथ :    
                                            छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हैदराबाद के टी राजा की मौजूदगी में लोगों को हिन्दू एकता की शपथ दिलाई | शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा     बागेश्वर धाम , मोटे के महावीर के चरणों में प्रणाम करके कसम खा रहे आज से जात- पात भेदभाव छुआछूत  मिटाने के लिए हम कार्य करेंगे एवं हिन्दू होने पर हम गर्व करेंगे | हम सब हिन्दू _हम ऐसी शपथ खाते हैं | ब्रम्हा ,विष्णु एवं शंकर जी की पूजन करते हुए जीवन भर अपने बच्चों को अपनी पीढ़ियों को हिंदुत्व के प्रति जगायेंगे कसम खाते हैं | 
 
बुंदेलखंड की इस भूमि से नया इतिहास लिख रहे हैं

                              आज हम सब मिलकर बुंदेलखंड की इस भूमि से नया इतिहास लिख रहे हैं इस देश में जो कहते थे सर तन से जुदा कर देंगे भारत तेरे टुकड़े होंगे , उनके ऊपर तमाचा मारकर रहेंगे | जिस दिन सौ करोड़ हिन्दुओं में एक करोड़ हिन्दू सड़कों पर निकल जाएंगा उसी दिन इनकी ठटरी बर जायेगी जो राम को काल्पनिक बताते थे | टाइगर टी राजा कहते हैं ये  हैदराबाद से आये हैं ,लेकिन जहां यह रहते हैं वहां एक कह रहा था कि १५ मिनट दे दो हमने भी कल कह दिया कि 5 मिनट हमें दे दो उसके बाद उसकी लौट कर कोई खबर नहीं मिली तुम्हे मिली ? भैया हम हिंसा भड़काने या हिन्दुओं को हिंसक बनाने नहीं निकले हैं ना हमें राजनेता बनना है ,ना हमें वोट बैंक चाहिए ,ना हमें पार्टियों के चक्कर में पढ़ना है | हमारा सपना इतना है कोई हमारी बहन बेटी को लव जिहाद के चक्कर में ना डाल  दे | हमें हमारे राम के मंदिर के लिए हमें ५०० साल लड़ना पड़ा 
 
जान हथेली पर लेकर इसलिए निकले हैं कि सभी हिन्दू एक हो जाएँ 
 
| हमको भैया हिंसा नहीं करनी सम्प्रदियकता नहीं फैलानी हम सब हिन्दू आपस में लड़कर अपनी ऊर्जा नष्ट कर रहे हैं || अगड़े पिछड़े के नाम पर जात  पात के नाम पर हमें क्या पड़ी है भैया अपनी जान हथेली पर लेकर इसलिए निकले हैं कि सभी हिन्दू एक हो जाएँ | ये संकल्प अगर छतरपुर से उठा है तो पूरा भी छतरपुर वालों को करना है | हम लोगों को अब घर से बाहर निकलना है | संकल्प लो हम सब हिन्दू भाई _भाई , | आज से अगर कोई परिचय पूंछे तो एक ही परिचय हम हिन्दू हैं और हिन्दुस्तान हमारा है | ये शोभायात्रा नहीं है कि तुम फूल बरसाओ ये हिन्दुओं को जगाने की यात्रा है | अगर तुम आज नहीं जागे हिन्दुओ राजनीति के चक्कर में छुआ -छूत  के चक्कर में जात  पांत के चक्कर में ,ब्राम्हण ठाकुर ,वैश्य ,शूद्र के चक्कर में अगर आज  पड़े रहे तो तुम बहुत जल्दी अलप संख्यक हो जाओगे
 
बाबा के सवाल और लोगों के जवाब 
 
 बांग्लादेश में हिंदुओं का हाल देखा क्या तुम भारत को बांग्लादेश जैसा बनाना चाहते हो ? क्या तुम चाहते हो तुम्हारी हमारी बहन बेटी उन धर्म विरोधियों के चक्कर में पड़े ? क्या तुम फिर से रामायण को जलवाना चाहते ? क्या तुम फिर से राम के होने सबूत मांगना चाहते ?क्या तुम जातियों में बांटना चाहते हो ? संकल्प लो हम सब हिन्दू भाई _भाई , | क्या तुम अल्पसंख्यक होना चाहते हो ? तुम्हें कश्मीरी पंडित का हाल पता है ? मणिपुर जल रहा हाल पता है ? अभी बहराइच में घटना हुई हाल पता है ?राजस्थान में कन्हैयालाल दर्जी को मारा हाल पता है ? श्रद्धा के ३५ टुकड़े किये हाल पता है ?अभी हाल में कलकत्ता की डॉक्टर बिटिया का रेप कर मार डाला हाल पता है |? तुम्हारे ही छतरपुर में पत्थर मारे ? बाद में उनका हाल तो पता है ? क्या तुम फिर से यही चाहते हो ? हम तो सिर्फ हिन्दुओं के पक्ष में हैं ? 
हमने तो कफ़न बाँध लिया संकल्प ले लिया अब तुम से पूंछ रहे तुमने लिया, हम तो सिर्फ हिन्दू हिन्दू कर रहे हैं
 
हमें तो हिन्दू मुसलमान नहीं करना है हम तो सिर्फ हिन्दू हिन्दू कर रहे हैं किसी को पेट में दर्द हो तो मेडिकल स्टोर हम ले कर चल रहे हैं | तुम ठठरी बरायो वो कल मौलाना कह रहा था कि बाबा को बंद कराओ , हमने कहा तेरे बाप के बेल छोड़े हैं ?हम भैया हिन्दू -हिन्दू करने निकले हैं संविधान का अधिकार  है हर व्यक्ति को अपने कल्चर संस्कृति का प्रचार करने का |  छतरपुर के लोगो यह वह भूमि है जहाँ महाराजा छत्रसाल रहे , ये वो भूमि है जहाँ  शरीर महराज रहे ,ये वो भूमि है जहाँ सन्यासी बाबा और बागेश्वर बाला जी हैं, ये वो भूमि है जहाँ मतंगेश्वर हैं,  ये वो भूमि है जहाँ झाड़ू वाले बाबा हुए |
हमने तो कफ़न बाँध लिया संकल्प ले लिया  तुमने क्या किया ? 
 
हमने तो कफ़न बाँध लिया संकल्प ले लिया अब तुम से पूंछ रहे तुमने लिया ?जोश में कि होश में ? हमारी बातें मानोगे ? पहली बार जात पात से ऊपर उठ कर हिन्दू होने पर गर्व करोगे ये बात मानोगे ?डरपोक हो ,बुजदिल हो ,कायर हो काये नई जग रहे ,क्यों बार बार जगाना पड़ता है ,? भैया हमारा भर काम नहीं तुम्हारी भी तो जिम्मेदारी है ? कब जागोगे जब तुम्हारे घर पर वो कब्जा कर लेंगे ?  कब जागोगे जब तुम छतरपुर में अल्पसंख्यक हो जाओगे ? इस लिए हम सब हिन्दू एक हैं | अपने बच्चों को गीता रामायण वैदिक शिक्षा का ज्ञान दिलाएंगे ? मस्तक पर तिलक लगाएंगे ?भगवा ध्वज लहराएगा अगर किसी हिन्दू पर अत्याचार हो तो क्या अपने घर से बाहर निकल कर आओगे ? गाय ,गंगा ,गौरी , गीता और गायत्री इनके प्रति श्रद्धा रखोगे ?तो हम यह कह सकते भारत तो ठीक है पाकिस्तान भी अपना हो जाएगा |

Related Articles

Back to top button