प्रदेश
यात्री बस पलटने से चार यात्रियों की मौत
प्रदीप सेठिया
बड़वाह ३० नवंबर ;अभी तक ; खरगोन जिले के सेंगाव के जिरातपुर के पास तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें तीन महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और करीब दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।
बस पलटने की सूचना मिलते ही सेंगाव पुलिस ने मोके पर पहुचकर यात्री बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों को बहार निकाला गया। और घायल यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से सेंगाव ओर जिला अस्पताल भेजा गया । बताया जा रहा है कि यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी।
यात्री बस के पलटने की सूचना मिलते ही खरगोन से एएसपी मनोहरसिंह बारिया मौके के लिये रवाना हुए।