प्रदेश

युवती ने दो महीने में की दो युवकों से कोर्ट मैरिज… युवती को पाने पति पहुंचे थाना 

आनंद ताम्रकार
बालाघाट एक दिसंबर ;अभी तक ;  जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र से मामला सामने आया हैं जहां एक युवती ने दो महीने के भीतर 2 प्रेमी युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज कर ली। मामले का खुलासा तब हुआ जब पहले पति रोहित उपवंशी लड़सड़ा निवासी ने अपनी पत्नी ज्योति नगपुरे के लापता होने की शिकायत खैरलांजी थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया की युवती ने चार दिन पहले ही दूसरे युवक राहुल बुरडे वारासिवनी निवासी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद दोनों पति युवती को साथ ले जाने के लिए पुलिस के सामने लड़ने लगे। अंत में युवती ने नए पति के साथ रहने का फैसला किया और कहा कि वह जल्द ही पुराने पति को तलाक दे देगी।
                                  युवती के पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने बताया कि वह खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा का निवासी है और उसी क्षेत्र के ग्राम पिंडकेपार की रहने वाली युवती से उसका 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रोहित और 24 वर्षीय ज्योति ने 25 अक्टूबर 2024 को कोर्ट मैरिज कर ली और लगभग 2 महीने तक दोनों साथ रहे।
                                सप्ताह भर पहले मां की तबीयत खराब होने का हवाला देकर युवती मायके चले गई। इस बीच वह अचानक लापता हो गई। ऐसे में रोहित उपवंशी और प्रेमिका के मायके वालों ने खैरलांजी पुलिस में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस ने गुमशुदा युवती को दस्तयाब किया। वह अपने दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ थी। युवती ने बताया कि उसने प्रेमी राहुल बुरडे के साथ भी 4 दिन पहले वारासिवनी में कोर्ट मैरिज कर ली है।
                               मामला पुलिस में पहुंचने के चलते दोनों पक्ष को थाना बुलाया गया। जहां पर काफी गहमा गहमी का माहौल रहा। दोनों प्रेमियों ने ज्योति पर अपना अधिकार दिखाने का प्रयास किया। पुलिस ने भी दोनों से कोर्ट मैरिज का प्रमाण मांगा। अंत में युवती से उसकी मर्जी पूछी गई। उसने स्पष्ट किया कि वह अपने दूसरे पति राहुल बुरडे के साथ रहेगी और पहले पति को तलाक देगी। पूर्व प्रेमी रोहित उपवंशी ने पत्नी ज्योति को अपने साथ रखने का दावा किया और बिना तलाक के दूसरे से विवाह करने पर आपत्ति जताई। वहीं, युवती ने अपने पूर्व पति के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ ही रहेगी। पुलिस ने युवती को उसके दूसरे प्रेमी के साथ जाने दे दिया।

Related Articles

Back to top button