रतलाम के कमेड तालाब में दो नाबालिग डूबे, एक बचा, एक लापता
अरुण त्रिपाठी
रतलाम २५ नवंबर ;अभी तक ; जिले के ग्राम कमेड़ स्थित तालाब में लकड़ी की नाव पर बैठ कर मछली पकड़ने गए दो नाबालिग डूब गए। शोर मचने पर एक युवक मौके पर पहुंचा और एक नाबालिग को बचा लिया, लेकिन दूसरे को तलाशने गए तो वह गायब हो गया। सोमवार दोपहर तक उसका पता नहीं चला। गोताखोरों द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।
बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि रतलाम से 35 किलोमीटर दूर स्थित कमेड़ तालाब में लकड़ी की नाव पर बैठ ग्राम का राजू निनामा पिता शालीग्राम निनामा उम्र 14 वर्ष और इरफान पिता आबिद उम्र 14 वर्ष रविवार को मछली पकड़ने गए थे। नांव का संतुलन बिगड़ने पर दोनों पानी में डूब गए। उनसे कुछ दूरी पर गांव का इमरान पिता सिकंदर उम्र 23 वर्ष भी ट्यूब के सहारे मछली पकड़ रहा था। शोर मचने पर इमरान ने इरफान का बचाकर निकाला आया। लेकिन बाद में जब वह राजू को बचाने गया, तो वह नजर नहीं आया। इमरान ने हादसे की गांव में सूचना दी, जिसपर ग्रामीण, एसडीओपी अभिलाष भलावा, और बिलपांक थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। टीम ने राजू की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार को सुबह फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया, लेकिन दोपहर तक सफलता नहीं मिली।