प्रदेश
*रतलाम – बड़नगर खंड में समपार क्रमांक 203 से 2 दिन आवागमन प्रभावित*
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ६ जनवरी ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम – बड़नगर खंड में समपार संख्या 203 (रूनीजा-खाचरोद रोड) का ओवरहॉलिंग कार्य किया जाना जिसके कारण इस समपार फाटक से दिन के समय में सड़क यातायात प्रभावित रहेगा।
07 व 08 जनवरी, 2025 को रेलवे समपार संख्या 203 का ओवरहॉलिंग किये जाने के कारण 11.00 से 17.00 बजे तक सड़क यातायात बंद रहेगा।
असुविधा से बचने के लिए सड़क उपयोगकर्ता इस दौरान समपार संख्या 202 (गजनीखेड़ी-मसवाडीया मार्ग) एवं समपार संख्या 206(सुंदराबाद-बड़नगर मार्ग) का उपयोग कर सकते हैं।
***