प्रदेश

रतलाम – बड़नगर सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट न. 202 पर 3 के लिए आवागमन प्रभावित 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ जनवरी ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम- बड़नगर सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग गेट न. 202 (गजनीखेड़ी-मसवाडिया रोड) पर ओवरहॉलिंग कार्य  के चलते गेट 3 जनवरी सुबह 11 बजे से 5 जनवरी सांय 5 बजे तक रोड आवागमन बंद किया जा रहा है।
असुविधा से बचने के लिए इस दौरान  रोड यूजर लेवल क्रॉसिंग  न.0203 (रुनीजा-खाचरोद मार्ग) का उपयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button