प्रदेश
रात्रि में भी शिविर लगाकर किया जा रहा है खसरा लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 10 जनवरी ;अभी तक ; मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं राजस्व महा अभियान के अंतर्गत जनकल्याण शिविरों का रात्रि में भी आयोजन हो रहा है। किसानों के खसरा की आधार से लिंकिंग कराने एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करने के लिए राजस्व विभाग का अमला रात्रि के समय में भी जनसेवा में लगा हुआ है।
ग्राम सैलानी, भसनेर, घुघरियाखेड़ी, बासवां, कुकडोल, बोरावां में रात्रि शिविर लगाकर खसरा लिंकिंग एवं फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है। इस दौरान किसानों को समझाया गया है कि फार्मर रजिस्ट्री कराना बहुत जरूरी है। इसके नहीं होने पर भविष्य में उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में उन्हें दिक्कतें हो सकती है।