प्रदेश

रामकथा से पूर्व शहर में निकली कलश यात्रा में राममयी हुआ शहर

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ५ जनवरी ;अभी तक ;   श्री हरिकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में आचार्य श्री रामानुजजी  के मुखारविंद से आयोजित 9 दिवसीय रामकथा के प्रथम दिवस भगवान श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे, ढोल धमाके  के साथ निकली जिसमे 1100 से अधिक मातृशक्ति ने मस्तक पर कलश धारण किए। पूरे यात्रा मार्ग पर विभिन्न समाजसेवी संगठनो एवं गणमान्य जनों ने स्वागत मंच बनाकर स्वागत किया और आचार्य श्री रामानुजजी एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल का सम्मान किया।  पूरे रास्ते भर हुए स्वागत से पूरा मार्ग राममयी हो गया । कलश यात्रा में विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे
                                   भगवान पशुपतिनाथ की पवित्र नगरी मंदसौर में श्री हरि कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित राम कथा को लेकर मातृशक्ति में अपार उत्साह का वातावरण था शनिवार की सुबह करीब 12:15 बजे भगवान श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में पोथी जी का विशेष पूजन  अर्चन कर कलश यात्रा का श्री गणेश हुआ । गाजे- बाजे के साथ मंदिर  परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई कलश यात्रा दवा बाजार होते हुए जिला चिकित्सालय के सामने से गांधी चौराहा , बस स्टैंड बड़े बालाजी मंदिर से  कालाखेत होटल नीलम के सामने से होती हुई नयापुरा रोड स्थित माहेश्वरी धर्मशाला पहुंची।
                                      कलश यात्रा में कतारबद्ध  होकर मातृशक्ति ने मस्तक पर कलश धारण किए हुए थे। सुसज्जित बग्गी में पूज्य संतगण सवार थे । ढोल नगाड़े , ताशे- कडाबिन कि थाप पर युवा और युवतियों की टोलियां नृत्य कर रही थी। श्रद्धालुओं में उत्साह ऐसा था कि मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा का पूरे रास्ते विभिन्न सामाजिक स्वयंसेवी धार्मिक संस्थाओं और गणमान्य जनों ने स्वागत मंच बनाकर अद्भुत अविस्मरणीय ऐसा स्वागत किया की पूरा रास्ता पुष्पों से पट गया था।
 व्यक्ति की मुस्कुराहट किसी के प्रारब्ध को बदल देती है-आचार्य श्री रामानुजजी
श्री हरिकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में दूसरी बार  मन्दसौर के रुद्राक्ष भवन में आयोजित रामकथा में व्यास पीठ पर विराजित आचार्य श्री रामानुजजी ने प्रथम दिवस कहा कि मोन और मुस्कुराहट में अदभुत शक्ति होती है इसलिए हो सके तो मोन रहना सिखों जब शांति में चरित्र प्रकाशित होता है वह स्वयं शिक्षा दे देता है जो शक्ति शब्दो मे नही होती वह मोन में होती है।  लेकिन यदि कभी मोन छोड़ने का मन करे तो वह शब्द पवित्रता के होना चाहिए क्योंकि बोलना बहुत आसान होता है,परन्तु आपका बोलना जब संगीत की साज की तरह हो जाए तो समझना आत्मा बोल रही है।
आचार्यश्री ने कहा कि अच्छे वक्त पर सब मिल जाएंगे मुस्कराने के लिए लेकिन जब परिस्थितिया अनुकूल ना हो धीरज,धरम, विवेक के सूत्र को अपना लो और थोड़ा रुक जाओ। आपका मुस्कुराना किसी के प्रारब्ध को बदल देगा।
कथा प्रारंभ होने से पूर्व श्री हरि कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए नौ दिवसीय राम कथा के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहां की 21 कन्याओं के विवाह के पुनीत संकल्प के साथ राम कथा हो रही है जिसमें अक्षय तृतीया के अवसर पर कन्याओं का विवाह जन-जन के सहयोग से किया जाएगा विवाह में 100000 तक की सामग्री दानदाता और सहयोगियों के माध्यम से कन्याओं को दी जाएगी। आपने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि पुनीत भाव के साथ हो रही राम कथा के श्रवण का लाभ प्राप्त करें।
प्रारंभ में मंगल दीप का प्रज्ज्वलन आचार्य श्री रामानुजजी के सानिध्य में श्री शिवकरण प्रधान और हरि कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने किया।
पोथी पूजन अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, सचिव सुरेश सोमानी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण छापरवाल, संयोजक मोहनलाल शर्मा जांगिड़ ,बृजेश जोशी, सहसंयोजक हरीश गर्ग केडिया एवं गौरव रत्नावत ने किया।
 *गणमान्य जनों ने भी किया पोथी पूजन*
कथा के प्रथम दिवस नागेश्वर रंजना सोनी,नीलेश सरिता सोनी,नितिन प्रियंका सोनी नीलम मसाला परिवार, ठाकुर सूरजप्रकाश सिंह तोमर, श्रीमती इंद्रा देवी  तोमर, विजय सोमानी,श्रीमती उर्मिला सोमानी, मनीष सोमानी, तृप्ति सोमानी, सुभाष गर्ग पिपलियावाला ,श्रीमती ममता गर्ग, श्रीमती हरीश गर्ग केडिया,श्रीमती गुणिता गर्ग, हितेश मेघनानी , लवीना मेघनानी, प्रवीण गुप्ता, रानी गुप्ता, जगदीश चन्द्र चोधरी, सुमित्रा चोधरी, जगदीश चन्द्र रत्नावत ,गौरव रत्नावत एडवोकेट, श्रीमती प्रीति रत्नावत, डॉ शम्भूसिंह कुशवाह, श्रीमती तनुजा कुशवाह, नन्द किशोर अग्रवाल,
,सूरजमल गर्ग चाचाजी ,रामेश्वर गर्ग ,महेश बंकट  सोमानी, कृष्णचंद्र चीचानी, बाबूलाल डागा ,संतोष गोयल ,हरि बल्लभ मालू, संजय वर्मा, प्रदीप भाटी, राजू ओझा, सुनील कटलाना , राजेंद्र चास्ठा , सुरेश पाठक, रमाशंकर शर्मा ,डॉ दीपक अग्रवाल, गोविंद गोयल, राजेंद्र छाजेड़ ,सुनील विजयवर्गीय, श्रवण गर्ग, सुशील गर्ग, राजेश दुबे, कृष्णवल्लभ त्रिपाठी, अजय कुमार सिखवाल, महेश शर्मा, रमेश काबरा, दाऊभाई विजयवर्गीय ,नंदकिशोर चिचानी, शिवसिंह जी राणा, कै सी अग्रवाल ने पोथी पूजन कर आरती का लाभ लिया।
अग्रवाल के निवास पर हुआ पोथीजी का पूजन
कलश यात्रा से पुर्व श्री हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के निवास पर आचार्यश्री रामानुजजी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पोथीजी का पूजन किया। इस अवसर पर मातुश्री लीला देवी अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, ममता अग्रवाल, लोकेश पालीवाल,क्रिशा  अग्रवाल समेत परिवारजन उपस्थित थे।
तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने किया सम्मान
तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने आचार्य श्री रामानुजजी का सम्मान किया साथ ही हरिकथा आयोजन समिति का भी दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
लक्की ड्रा भी निकाला गया, मिलेगा पोथी पूजन का लाभ
श्री हरिकथा आयोजन समिति ने नवाचार करते हुए कलश धारण करने वाली मातृशक्ति को पोथी पूजन का लाभ दिया जाएगा प्रतिदिन 11 लक्की ड्रा के माध्यम से मातृशक्ति का चयन कर उन्हें पोथी पूजन और आरती का लाभ दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button