राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव एवं उसके साथी श्याम मिलन चौरिया को जेल भेज दिया गया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट 21 november ;abhi tk; राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव एवं उसके साथी श्याम मिलन चौरिया को बालाघाट कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर कल उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने कल देर शाम हुई पत्रकार वार्ता में अवगत कराया की कोतवाली थाने में वि
जय जैन 40 वर्ष दीनदयाल पुरम बालाघाट ने शिकायत दर्ज कराई थी की अजय पिता किशोर यादव 43 वर्ष वार्ड नं.33 मोतीनगर बालाघाट तथा श्याम मिलन पिता गोविंद चौरिया 22 वर्ष निवासी नवेगांव थाना चांद जिला छिंदवाड़ा ने 1 अगस्त 2024 से 19 नवंबर 2024 की अवधि में उससे करीब 60 लाख रुपये धोखाधड़ी कर हड़प लिये और रुपये वापस मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),308(5),296,351(3),3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया की अजय यादव द्वारा स्वयं को संघ अध्यक्ष बताकर फर्जी नेतागिरी के दम पर अन्य लोगों नौकरी लगाने तथा भूमि लीज पर दिलाने सहित अन्य तरीकों से झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है इस संबंध में अनेक लोगों ने भी शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है।
यादव द्वारा जिस संघ के नाम का उपयोग किया जा रहा था ऐसा कोई पद उसके पास नहीं है फिर भी वह राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग का अध्यक्ष तथा भाजपा के कमल का मोनो लगी वाली वीआईपी चौपाइयां वाहन में घूमता था और अपने आप को मुख्यमंत्री का करीबी बताया करता था।
जिन लोगों से उसने धोखाधडी की उनके द्वारा राशि मांगने पर उन्हें पिस्टल एवं तलवार दिखाकर धमकी देता था।
अजय यादव के पास से चौपाइयां वाहन तथा हथियार जब्त किया गया है।
जिले की बहुचर्चित किरनापुर लांजी क्षेत्र में हुए करोड़ों रुपये के डबल मनी मामले के मुख्य आरोपी सोमेन्द्र कंकरायने अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है यह प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने अवगत कराया कि फरार सोमेन्द्र की गिरफ्तारी के लिये पुलिस सहित सभी एजेंसी द्वारा उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इस मामले में सीबीआई द्वारा जांच कर सोमेन्द्र की गिरफ्तारी को लेकर जुटी हुई है।