प्रदेश

राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारीयों की लापरवाही के चलते मड़ला घाटी सड़क का निर्माण कार्य अधर में, स्वीकृति मिलने के बावजूद नहीं कराया गया कार्य

दीपक शर्मा

पन्ना ५ जनवरी ;अभी तक ;  पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र से निकले राष्ट्रीय राज्य मार्ग 39 की भैरव टैंक घाटी की सड़क की हालत बदतर है, घाटी पर बनीं सड़क के दोनो ओर साईड सोल्डर पूरी तरह से खराब है तथा तथा अगल बगल में बनीं सुरक्षा दीवार मे पूरी तरह से नष्ट हो गई है, कुछ दिन पूर्व टाईगर रिजर्व द्वारा सड़क बनाने के लिए एन ओ सी भी जारी की गई थी। लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रीय राज्य मार्ग के जिम्मेवार अधिकारीयों के द्वारा संबंधित सड़क के मरम्मत कार्य को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तथा भारी उदासीनता दिखाई, जिसके चलते उक्त कार्य नहीं हो पाया, .

आये दिन दुर्घटनाए हो रही है तथा जाम लग रहा है, ज्ञात हो कि सतना, पन्ना, से हो कर छतरपुर के लिए एक ही प्रमुख मार्ग है, जिसमें सबसे अधिक वाहन चलते है, इस लिए उक्त सड़क की मरम्मत का कार्य होना बहुत ही आवश्यक है। लेकिन उदासीन अधिकरी तथा जिम्मेवार जन प्रतिनिधी भारी लापरवाह बनें हुए है सिर्फ अखबारो एवं मीडिया पर एलीवेडेट सडक निर्माण की बात करते है तथा जिले की जनता को गुमराह करने मे लगें रहते है।

केन नदी पर बनें पुल की भी स्थिती बदतर है, उसकी समय सीमा पूरी हो चुकी है, इसके बावजूद उक्त पुल निर्माण को लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 39 के कार्यपालन यंत्री शंकरलाल कभी भी मोबाईल फोन नहीं उठाते और न ही अपनी जिम्मेवारी के प्रति गंभीर है। स्थानीय लोगो ने तत्काल संबंधित सड़क मार्ग एवं पुल निर्माण कराये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button