प्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाला  गया पथ संचलन

दीपक शर्मा

पन्ना १४ अक्टूबर ;अभी तक ;  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पन्ना नगर द्वारा विजयदशमी पर्व के अवसर पर विशाल पथ संचलन निकाला गया जिसका अनेकों स्थान पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

बताया गया है कि संचलन प्रारंभ होने से पूर्व श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में सभी गणवेश धारी स्वयंसेवक सामिल हुए मंच पर उपस्थित नगर संघचालक संजय अग्रवाल मुख्य वक्ता जिला प्रचारक राजेंद्र सिंह रहे मुख्य वक्ता राजेंद्र सिंह ने विजयदशमी पर्व के महत्व के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम के द्वारा इसी दिन लंका पर विजय प्राप्त करके असत्य पर सत्य की जीत स्थापित की इसी भाव का संदेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश और समाज को प्रदान करने का प्रयास कर रहा है 1925 में इसी भाव को लेकर डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेबार ने संघ की स्थापना की थी जो आज संपूर्ण राष्ट्र के साथ देश प्रेम देशभक्ति समरसता और सेवा के भाव को लेकर आगे बढ़ रहा है।

मंचीय कार्यक्रम के बाद श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण से संचलन प्रारंभ हुआ जो पंचम सिंह चौराहा, पुरानी कचहरी, अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, कोतवाली चौराहा, बस स्टैंड, आगरा मोहल्ला, गांधी चौक, होते हुए पुनः श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में समापन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सह जिला कार्यवाह देवेंद्र सिंह राजपूत, विभाग शारीरिक प्रमुख सुशील सेन, सह जिला शारीरिक प्रमुख शैलेंद्र सिंह चंदेल, सह जिला शारीरिक प्रमुख वीरेंद्र सिंह यादव, नगर कार्यवाह कमलेश कुशवाहा एवं कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक के रूप में राहुल वाल्मीकि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button