प्रदेश
रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारी, फिर सुसाइड कियाः दोनों बेटों पर भी तानी पिस्टल, बच्चे धक्का देकर भागे
देवश शर्मा
मुरैना 10 दिसंबर ;अभी तक ; मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर दोनों बेटों पर पिस्टल तानी। दोनों बच्चे उसे धक्का देकर भाग निकले। इसके बाद फौजी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना शहर के विक्रम नगर में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे की है। पुलिस और फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र पिता बलबीर सिंह (45) विक्रम नगर में अपनी पत्नी माधुरी (43), दो बेटों- सौरभ (15) और गौरव (17) के साथ रहते थे। मंगलवार तड़के देवेंद्र की किसी बात को लेकर पत्नी से हाथापाई हुई। इसके बाद उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी।
सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देवेंद्र, माधुरी और दोनों बच्चों के साथ कमरे में सोए थे। सुबह उन्होंने पिस्टल की नोंक पर बेटों को जगाया। बच्चों ने मां को अचेत देखा। उन्होंने पिता को धक्का दिया और वहां से भाग गए। इसके बाद एक और गोली चलने की आवाज आई। बच्चे वापस कमरे में आए तो पिता को जमीन पर पड़ा देखा। बच्चों ने बताया कि पिता नींद की गोलियों का प्रयोग करते थे। गोलियों की जांच भी कराई जा रही है। पुलिस के अनुसार पति ने मौके पर दम तोड़ा, पत्नी की अस्पताल में मौत हुई जबकि देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । पड़ोसी उन्हें पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मामले में सिविल लाइन टीआई दर्शन लाल शुक्ला ने बताया घटना के पीछे क्या कारण था, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
बेटे सौरभ ने बताया कि देवेंद्र सिंह भारतीय सेना से 5 साल पहले रिटायर हुए थे। घर-परिवार संपन्न था। मुरैना के विक्रम नगर में उनका दो मंजिला मकान और दो प्लॉट हैं। वे फिलहाल धौलपुर में वेयर हाउस पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे
सौरभ ने कहा, ‘हम पापा से हाथापाई करके बाहर भागे। कमरे का बाहर से गेट लगाकर नीचे आए और मामा को कॉल करके घटना की सूचना दी।’