प्रदेश
रियल लाइफ में अय्यर कुंवारे हैं, काले रंग के चलते लोग उनकी मजाक उड़ाते थे
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २४ दिसंबर ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह के एक निजी स्कूल दी पैलेडियम हाउस के रस मंथन कार्यक्रम में दर्शकों के सवाल जवाब कार्यक्रम में गत रत तारक मेहता के उल्टे चश्मा के साइंटिस्ट किरदार तनुज महा शब्दे ने कहा कि काले रंग के चलते लोग उनका मजाक उड़ाते थे। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद जब उन्होंने देवास से मुंबई का रुख किया तो लोग उनसे कहते थे केवल दंत मंजन की ऐड आपको मिलेगी। युवावस्था में मेरे चेहरे का रंग ज्यादा डार्क था परंतु अपनी मां की प्रेरणा से में मुंबई गया
सीरियल के बारे में दया बहन की वापसी शो में होगी या नहीं इस संबंध में बताया कि आगामी शो में दया बहन की वापसी हो भी सकती है लेकिन पोपटलाल की शादी का भरोसा नहीं। यह प्रोड्यूसर अमित मोदी पर निर्भर है जिस दिन वे चाहेंगे पोपटलाल की शादी हो जाएगी।
तनुज ने बताया कि वह रिल लाइफ में भले ही बबीता के पति है लेकिन रियल लाइफ में कुंवारे हैं रिल लाइफ में वह बबीता का पति बनकर खुश है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर मुकेश गुप्ता एवं उपप्राचार्य रिचा गुप्ता भी उपस्थित थे