रोटरी क्लब ने राणाखेड़ा स्कूल में बच्चों को जूते वितरित किये
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ दिसंबर ;अभी तक ; रोटरी क्लब मंदसौर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय राणाखेड़ा में समाजसेवी श्री नागेश्वर सोनी परिवार ने अपने माता-पिता की स्मृति में जूते वितरित किये। जूते मिलने से ठंड में नंगे पैर स्कूल जाने वाले बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने बच्चों से कहा कि प्रगति करना, आगे जाना तभी संभव है जब आप अपने जीवन में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी प्राप्त करे। बच्चों को स्कूल आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसको देखते हुए क्लब द्वारा जूते वितरित किये गये है। क्लब कोषाध्यक्ष नितिन सोनी के पिता नागेश्वर सोनी व सोनी परिवार द्वारा यह जो पुनीत कार्य किया है उसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है।
क्लब सदस्य अजय जैन ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। होनहार बच्चों की प्रतिभा सामग्री के अभाव में दबना नहीं चाहिये। रोटरी क्लब हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे रहता है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष योग गुरू सुरेन्द्र जैन, क्लब मेंबर अजय नागोरी, शशिकांत जोशी, विष्णु सोनार्थी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे। आभार पिंकू मकवाना ने माना।