लांजी और दक्षिण बैहर क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क एवं भवन निर्माण तथा बांस और इमारती लकडी की कटाई कार्य को बंद करवाया
आनंद ताम्रकार
बालाघाट ५ दिसंबर ;अभी तक ; जिले के नक्सल प्रभावित लांजी और दक्षिण बैहर क्षेत्र में चल रहे सड़क एवं भवन निर्माण तथा बांस और इमारती लकडी की कटाई कार्य को दबाव बनाकर नक्सलियों द्वारा बंद करवा दिया गया है। जिसके चलते निर्माण कार्य में लगे मजदूर और ठेकेदार काम छोड कर चले गये।
यह उल्लेखनीय है कि 4 दिन पूर्व ही नक्सलवादियों ने लांजी के बकरामुडी एवं रूपझर थाना क्षेत्र के पटेलटोला चारघाट के जंगल में पोस्टर और बैनर लगाकर अपनी उपस्थिति का अहसास करवाया था। वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में नक्सलियों के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।
नक्सलवादियों ने लांजी क्षेत्र के लौरहामा,टाकीघाट,टेमनी,केराडेही,खमरडेही, सायर,संदुका,कट्टीपार तथा सीतापाला दक्षिण बैहर क्षेत्र के लातरी से मोहरदली, भण्डेरी, बोदलझोला, केरेझरी, जैतपुरी, बिलालकसा,दडकसा,बोकरकट्टा, पितकोना, किरनापुर क्षेत्र के नंदोरा से बोदलझोला ग्राम में हो रहे सड़क पुल पुलिया के निर्माण कार्य को रूकवा दिया है। इस क्षेत्र में चल रहे कूप कटाई जिसमें बांस तथा लकड़ी कटाई के कार्य चल रहे है उन्हें भी बंद करवा दिया है।
ग्राम कोरका,देबरबेली,चौरिया,पितकोना,देवटोला,बोदलझोला,नलेझरी, टेमनी, हरादेही, केरादेही, सीतापाला, धिरी,कंदरी,अन्धियाटोला, कट्टीपार में कूप कटाई के काम चल रहे थे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह ने नक्सलियों द्वारा निर्माण कार्य एवं कूप कटाई के कार्य को बंद कराये जाने की जानकारी मिलने की बात कही है उन्होंने कहा है की पुलिस द्वारा नक्सलवादियों के विरूद्ध ऑपरेशन चलाया जाएगा तथा उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे।