प्रदेश
*लांजी सालेटेकरी मार्ग पर नक्सलियों ने बांधे बैनर पोस्टर, पुलिस ने किया मामला दर्ज*
आनंद ताम्रकार
लांजी एक दिसंबर ;अभी तक ; नक्सलियो ने एक बार फि र जिले मे अपनी आमद दर्ज करा दी है। ताजा मामले में नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी के बकरा मुंडी के पास पेड़ पर बैनर और पोस्टर लगा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बांधे गए बैनर में नक्सलियों ने 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने की बात कही है। उक्त बैनर जीआरबी डिविजन कमेटी द्वारा बांधे जाने की जानकारी बैनर में दी गई है।
उक्त घटना की जानकारी मिलते ही लांजी पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है तथा बैनर उतारकर अपने कब्जे में लिया है। वहीं देखा जाए तो क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट लगातार जारी है किसी न किसी तरह से नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे है साथ ही अब नक्सली जंगल इलाकों को छोड़कर तहसील क्षेत्र के आसपास चहलकदमी कर रहे है जो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।
बता दें की ग्राम बकरामुंडी लांजी तहसील से लगा हुआ ही है और लोगों की आवाजाही इस मार्ग पर 24 घंटे बनी रहती है। वहीं अब लांजी-सालेटेकरी मार्ग पर ग्राम बकरामुंडी में नक्सली बैनर लगाये जाने से लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है । इस मामले में लांजी पुलिस द्वारा अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध मामला दर्ज किये जाने की बात कही जा रही है।