प्रदेश
लायंस क्लब को इस सत्र का सातवां नेत्रदान प्राप्त हुआ
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ नवंबर ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर को इस सत्र का सातवां नेत्रदान प्राप्त हुआ। यह नेत्र समाजसेवी श्रीमती प्रेमलता जैन के देवलोकगमन पर जैन परिवार द्वारा प्रदान किये गये। नेत्र उत्सर्जन कुशल नेत्र चिकित्सक डॉ किशोर शर्मा द्वारा किये गए।
इस अवसर पर लायंस क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन सीए विकास भंडारी, विकास अग्रवाल, मयूर सुराणा ने उपस्थित होकर स्व. श्रीमती जैन को विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
लायंस क्लब अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अपने परिवार, समाज में दिवंगत के नेत्रदान करे तथा इस हेतु सभी की प्रेरित करे। नेत्रदान के इच्छुक लायंस क्लब से सम्पर्क करे।