प्रदेश
लायंस क्लब द्वारा स्व. श्रीमती उर्मिलादेवी मंडवारिया की स्मृति में 30 बच्चों को स्वेटर वितरित
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक दिसंबर ;अभी तक ; शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम रिच्छाबच्चा के 30 बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर द्वारा स्वर्गीय श्रीमती उर्मिलादेवी मण्डवारिया क स्मृति में ठंड से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर वितरित कियेगये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अ.भा. पोरवाल समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन जगदीश चौधरी ने कहा कि आपके विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षकों से अच्छी शिक्षा ले और अपने गांव का नाम रोशन करें। संस्कारवान बने ताकि आपके जीवन में सद्गुणों का संचार बना रहे। प्रातःकाल उठकर अपने माता-पिता के चरण छूए और अच्छी मेहनत कर अपने जीवन को सफल बनाये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र एवं स्व. श्रीमती उर्मिलादेवी मंडवारिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वागत गीत कु. सिद्धिका सेन और भाषण कुमारी उत्कृष्टी पाटीदार ने दिया। कृष्ण की चेतावनी की प्रस्तुति बालक भावेश, निरंजन तथा कु. सिद्धिका ने दी।
अतिथियों का स्वागत ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, प्रधानाध्यापक श्री नंदकिशोर पाटीदार व अन्य शिक्षकों ने मंचासीन लायन जगदीश चौधरी, लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, वरिष्ठ लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, कार्यक्रम संयोजक राजेश मण्डवारिया, उपाध्यक्ष रत्नेश कुदार, उत्तम जैन, मयंक गांधी का किया।
स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी तथा पिछले 18 वर्षों से लायन राजेश मण्डवारिया के सौजन्य से किये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों की बच्चों को दी जा रही शिक्षा की भी भूरी भूरी प्रशंसा की कि शासकीय विद्यालय में इतनी श्रेष्ठता के साथ बच्चों के प्रति समर्पण भाव से शिक्षा देना बहुत कम मिलता है।
संकुल प्राचार्य श्री एस.के. जैन ने भी अपने संबोधन में कहा कि 18 वर्षों से की जा रही सेवा कोई कम बात नहीं है। यह हमारे सबके लिए अनुकरणीय है। विद्यालय के शिक्षक भी कड़ी मेहनत कर रहे है जो समय-समय पर परिलक्षित होती दिखाई देती है।
विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन प्रधानाध्यापक श्री नन्दकिशोर पाटीदार ने किया, आभार लायन सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना ।