प्रदेश
लायंस क्लब मंदसौर ने किया 50 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरण
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ दिसंबर ;अभी तक ; लायंस क्लब मंदसौर द्वारा स्व. श्री गजेंद्र कुमार सज्जनलाल मेहता की स्मृति में लायन हेमंत मेहता परिवार के सहयोग से शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनता कॉलोनी में ठंड से बचाव हेतु 50 स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरित किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन सुभाष बग्गा ने कहा कि बच्चों आप देश का भविष्य है और आप ही में से आगे चलकर कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील या समाजसेवी बनेंगे इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें, अपने माता-पिता एवं गुरु की आज्ञा का पालन करें। आपने कहा कि लायंस क्लब विगत कई वर्षों से हर तरह की सेवा गतिविधियां करता आ रहा है। उसी क्रम में आज यह स्वेटर वितरण का आयोजन किया गया है। भविष्य में भी यदि बच्चों की आवश्यकता को लेकर कुछ जरूरत पड़ी तो लायंस क्लब उसे पूरा करने के लिए तत्पर रहेगा।
क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पोरवाल ने सफलता का सूत्र बताते हुए कहा की सभी बच्चों को अपने घर से निकलते वक्त माता-पिता के चरण छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए। उनके आशीर्वाद से जीवन में हर कार्य में सफलता निश्चित मिलेगी। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी मेहता परिवार को इस पुनीत कार्य हेतु साधुवाद दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मेहता परिवार की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती शांता देवी मेहता विशेष रूप से उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत लायन सुनील बाफना, गौरव रत्नावत, गोविंद मुजावदिया एवं सिद्धार्थ पोरवाल द्वारा किया गया। प्राचार्य श्री परमार द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु लायंस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव सिद्धार्थ पोरवाल एवं आभार प्रदर्शन लायन सुनील बना ने किया।