प्रदेश
लीड ; अनियंत्रित निजी यात्री बस पलटी तीन महिला और एक बच्चे सहित चार की मौत, जेसीबी की मदद से मृतको के निकाले शव
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 29 नवम्बर ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव के पास आज एक तेज रफ्तार निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटने से तीन महिला और एक बच्चे सहित चार की मौके पर मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में बस के नीचे दबे लोगों को जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर मृतकों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। करीब 15 लोग घायल हो गये। सेगांव अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के बाद 8 घायलो को जिला अस्पताल रैफर किया गया।
निजी यात्री बस खरगोन से अलीराजपुर जा रही थी। बस पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर सेगांव पुलिस और सेगांव तहसीलदार पहुंच गये थे।घायलो को ग्रामीणों की मदद से सेगांव अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही एसपी धर्मराज मीना, एसडीएम बीएस कलेश, एएसपी मनोहरसिंह बारिया दल बल सहित पहुंच गये थे। खरगोन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर और
सेगांव से मात्र 500 मीटर दूर जिरातपुरा फाटे की हादसे के बाद अफरातफरी मच गई थी।
एसपी धर्मराज मीना ने बताया की सेगांव से मात्र 500 मीटर दूर जिरातपुरा फाटे पर एक अनियंत्रित निजी बस पलटने से तीन महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है।
कुल 15 घायल की सूचना है। 8 घायलों का जिला अस्पताल रैफर किया गया है। बाकी का सेगांव में इलाज चल रहा है। बस कन्डेक्टर पुलिस अभिरक्षा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
यात्री बस खरगोन से निकलकर अलीराजपुर जा रही थी।
चार मृतको में फिलहाल दो मृतक की ही पहचान हो पाई है। दो मृतको की पहचान का पुलिस प्रयास कर रही है। 28 वर्षीय आरती पति घनिया चौहान निवासी रणगांव डेब जिला बडवानी और वेदांश पिता विकास 7 माह गोलवाडी जिला खरगोन के रूप में दो की पहचान हुई है।