प्रदेश

लीड ; मां बेटी स्कूटी से नर्मदा की मुख्य नहर में गिरे मां को बचाया बेटी का शव आज सुबह मिला

प्रदीप सेठिया
बड़वाह ९ दिसंबर ;अभी तक ;   खरगोन जिले के बड़वाह से 6 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर से बड़वाह स्कूटी पर जा रही मां बेटी ओंकारेश्वर परियोजना की नर्मदा मुख्य नहर में गाड़ी अनियंत्रित होने से कल रविवार को जा गिरी थी।  वहां प्रत्यक्ष दर्शीयोने मां प्रमिलाबाई गोस्वामी निवासी ओंकारेश्वर को नहर से निकालकर बचा लिया था नहर में पानी का तेज बहाव होने से बेटी भूमिका बह गई थी।
                                  बड़वाह पुलिस के थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया कि घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर नर्मदा के एकवाडक्ट पुल के नीचे बड़वाह थाना अंतर्गत भूमिका काआज सुबह शव मिला जिसे निकालकर बड़वाह के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया

Related Articles

Back to top button