लोकपाल सागर तालाब की जमीन पर भारी अवैध अतिक्रमण कर की जा रही खेती
दीपक शर्मा
पन्ना २२ नवंबर ;अभी तक ; नगर के प्रमुख तालाब लोकपाल सागर पुरषोत्तमपुर हल्का के अन्तर्गत आता है, उक्त तालाब का रकवा लगभग चालीस हैक्टेयर से अधिक है, लेकिन अतिक्रमण कारियों द्वारा तालाब की जमीन पर लगातार अतिक्रमण कर कृषी कार्य किया जा रहा है, तथा चारो तरफ तार बाड़ी लगाकर ट्रैक्टरो से जुताई एवं बुवाई का कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा अनेको बार उक्त संबंध में शिकायते भी की गई। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा तालाबों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में कोई कार्यवाहीं नहीं की जा रहीं है।
स्थानीय लोगो नें अवैध रूप से तालाब के अन्दर की जा रहीं खेती तथा अन्य प्रकार के अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की गई है। इसके अलावा रेल्वे विभाग द्वारा बिना खनिज विभाग तथा सिचाई विभाग की स्वीकृति के अवैध रूप से खुदाई करके सैकड़ो ट्रक मिट्टी निकाल ली गई है तथा उक्त खुदाई कार्य भी एक तरफ लगातार जारी है। जिस पर कार्यवाही की जानी चाहीए।