प्रदेश

लोकसेवा केन्द्र में भर्रेशाही का आलम, आवेदको को नहीं दी जाती है आवेदन की पावती

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जनवरी ;अभी तक ;  लोक सेवा केन्द्र पन्ना में ठेकेदार की मनमानी चल रही है, जिससे आम आवेदक भारी परेशान है, आवेदको ने बताया कि आवेदन देने के बाद संबंधित कम्प्यूटर आपरेटरो द्वारा पावती नहीं दी जाती है, साथ ही नकल, निकलवाने के लिए चक्कर काटना पड़ रहें है, आवेदको को लोक सेवा केन्द्र के ठेकेदार तथा आपरेटरो द्वारा मनमाने ढंग से परेशान किया जाता है।

स्थानीय लोगो ने पन्ना जिला मुख्यालय इन्द्रपुरी कालोनी मे स्थित लोक सेवा केन्द्र के ठेकेदार पर कार्यवाहरी करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button