प्रदेश

लोक निर्माण विभाग द्वारा यूएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट को नियम विरूद्ध करोड़ों रुपयों के निर्माण कार्य ठेके पर दिये जाने का आरोप

आनंद ताम्रकार

बालाघाट ४ जनवरी ;अभी तक ;  लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश के मुख्य अभियंता संजय मस्के पर बालाघाट जिले के यूएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट नामक कंपनी को जिसकी निर्देशक उर्वशी टेंभरे हैं नर्मदापुरम जिले में करोड़ों रुपयों के निर्माण कार्य ठेके पर दिये जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत करते हुए जांच कराये जाने की मांग की गई है।

                                      भोपाल निवासी चंदवीर भाटी ने मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को प्रेषित लिखित शिकायत में आरोप लगाते हुये उल्लेख किया है की यूएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट नामक कंपनी द्वारा 9 अगस्त 2021 को विभाग में निर्माण कार्य की ठेकेदारी करने के लिये आवश्यक पंजीयन करवाया था लेकिन मात्र 3 वर्षों के अंतराल में उक्त कंपनी को करोडों रूपयों के निर्माण के प्रोजेक्ट स्वीकृत किये गये जिनमें नियमों का उल्लघंन हुआ है।

                                     यह उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम जिले सड़क निर्माण कार्य मुख्य अंभियता संजय मस्के के अधिन चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे विशेषज्ञों का कहना है की ठेकों का आबटन,स्वीकृति के लिये कंपनी की क्षमता तथा उसके द्वारा पंजीयन अवधि के पश्चात किये गये निर्माण कार्यों के आधार अनुभव तथा क्षमता का आकलन किया जाता है अगर कंपनी नई है और कंपनी के पास आवश्यक अनुभव नही है तो इतने बड़े निर्माण कार्य के प्रोजेक्ट स्वीकृत करना नियमों के उल्लघंन की परिधि में आता है।

                      शिकायत के माध्यम से प्रकाश में आये इस मामले ने लोक निर्माण विभाग एवं सरकार के कामकाज के तरीकों पर सवालिया निशान लगा दिया है।

                            कंपनी के पंजीयन में कार्यालय का पता वार्ड नं.9 रेगाटोला गर्रा जिला बालाधाट का उल्लेख किया गया है लेकिन रेगाटोला ग्राम में ऐसा कोई कार्यालय दिखाई नहीं दिया बल्कि कंपनी की निर्देशक उर्वशी टेंभरे का परिवार उक्त ग्राम में निवासरत है।

कंपनी की निर्देशक उर्वशी टेंभरे के भाई शुभम टेंभरे ने अवगत कराया की उनकी कंपनी का कामकाज उनकी बहन दिखाती है जो जीएफ 22 ऋषि बिजनेस पार्क कोरल टेरेस मिसरोद भोपाल में उनका कार्यालय है।

शुभम ने यह भी अगवत कराया की वह भी निर्माण कार्यों की देखरेख के लिये नर्मदापुरम आना जाना करता है उनकी कंपनी के पास आवश्यक बड़ी मशीने ना होने के कारण उन्होने ठेके में मिले कार्यों को पेटी कान्टेªक्टरों को दे दिये है।
यूएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट को जिन सड़को के निर्माण कार्य का ठेका मिला है उनमें
मालखेड़ी से रायपुर रोड
पाथा से सलैया रोड
इटारसी नर्मदापुरम रोड से रसूलपुर अप्रोच रोड
अनहाइ से जामुनिया रोड
बनखेडी से जामुनिया रोड
हथिनी से नानकोट धरगांव रोड
स्टेंªग्थेनिंग गुराई से भिलाड़िया रोड
जोनल वर्क बीटी पेंच रिपेयर डिवीजन-1
इन कार्यों की लागत लगभग 350 करोड़ रुपये बताई गई है।
प्रकाश में आया इन तथ्यों के आधार पर सवाल उठ रहे है कि यूएस इन्फ्रा प्रोजेक्ट को ठेके देने में पारदर्शिता क्यों नहीं बरती गई ठेके के आबटन में नियमों का पालन क्यों नही किया गया।
पंजीयन के दौरान कार्यालय का पता गलत पता दर्शाया गया। आखिर क्यों?
यह उल्लेखनीय है की मुख्य अभियंता संजय मस्के अपने कार्यकाल के दौरान बालाघाट जिले में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ रह चुके है।

Related Articles

Back to top button