प्रदेश

वन भूमि से अतिक्रमण बसाहट को खदेडने के लिये  गुरुवार तड़के से  वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर लेकर  कार्रवाई शुरू की

मयंक शर्मा

खंडवा २६ दिसंबर ;अभी तक ;   जिले में खंडवा वन मंडल के गुड़ी वन परिक्षेत्र में  वन भूमि से अतिक्रमण बसाहट को खदेडने के लिये  गुरुवार तड़के से  वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुलडोजर लेकर  कार्रवाई शुरू की है। जंगल में कब्जा कर लगाई गई फसल हटाने के साथ ही अवैध रूप से बने टपरों को हटाया गया।

वन क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस की टीम ने डेरा डाल रखा था।  कार्रवाई की तैयारी बेहद गोपनीय ढंग से की गई । कार्रवाई के लिए बुधवार देर रात कर्मचारियों को गुड़ी व हीरापुर में एकत्र होने को कहा गया था। तड़के छह बजे से कार्रवाई की रणनीति बना कर गुड़ी से दल बल के साथ टीम को नाहरमाल जंगल रवाना किया गया ।
वन विभाग की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अतिक्रमणकारी जंगल से फरार हो गए । अधिकांश मकानों व गांव में महिला, बच्चे व बुजुर्ग ही बचे हैं। गुड़ी वनक्षेत्र से बुरहानपुर जिले के नेपानगर वनपरिक्षेत्र का जंगल भी लगा हुआ है। जहां पिछले साल वन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। श्री  डामोर ने दावा किया कि वन भूमि पर कब्जे को लेकर लगातार कार्रवाई विभाग अपने स्तर पर कर रहा है। इस मामले में बड़ी संख्या में अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए है। गुड़ी क्षेत्र के नाहरमाल, सीताबेड़ी बिट में वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए कार्य योजना अनुसार पुलिस, प्रशासन और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है

वनमंडल अधिकारी राकेश कुमार डामोर ने बताया कि कार्रवाई में करीब 50 बुलडोजर और ट्रैक्टर की जा रही है। अधिकांश पुरुष घरों से नदारद होने के कारण अभी तक कोई विरोधी या हंगामे स्थिति नहीं है। डीएफओ  ने  कहा कि वन विभाग ने जिला प्रशासन के साथ चर्चा कर कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की है। इसमें वन विभाग के विभिन्न जिलों के अधिकारी -कर्मचारियों के साथ ही पुलिस और राजस्व के अधिकारी की टीम बनाई गई है। उन्होने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के जिलों से आकर करीब तीन हजार हेक्टेयर वन भूमि पर पेड़ काटने के बाद कब्जा कर खेती की जा रही है।

Related Articles

Back to top button