प्रदेश
वाइल्ड लाइफ ट्रैप पेट्रोलिंग में शिकारी तो नहीं मिले दस हजार लीटर महुआ लहान मिला,अवैध शराब बना रहे आरोपी फरार
प्रदीप सेठिया
बड़वाह २ जनवरी ;अभी तक ; खरगोन जिले के बड़वाह वन मंडल क्षेत्र में 1 जनवरी से वाइल्ड लाइफ ट्रैप पेट्रोलिगअभियान चलाया जा रहा है।
एसडीओ फॉरेस्ट विजय गुप्ता ने बताया कि वन्य प्राणियों के शिकार हेतु पानी में फंदा लगाकर तथा बिजली का करंट लगाकर शिकार करने वाले शिकारीओ को पकड़ने हेतु ड्रोन कैमरे से जंगल में नजर रखी जा रही है। इस अभियान में शिकारीऔ को पकड़ने में सफलता तो नहीं मिली लेकिन 50 ड्रमो में भरे हुए दस हजार लीटर अवैध महुए का लहान वन विभाग एवं पुलिस के संयुक्त प्रयासों से बरामद हुआ .
बड़वाह पुलिस थाने के प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि ग्राम माडा झोल में नर्मदा के बैकवॉटर के किनारे तथा ग्राम रावत पलासिया में दभडी नदी के किनारे कुल चार ठिकानों पर पुलिस और वन विभाग के 24 सदस्यों ने ड्रमो में 10 लाख मूल्य का महुए का लहान बरामद कर नष्ट किया गया। अवैध शराब बनाने वाले आरोपी भाग गए [
: वन विभाग के अनुसार अवैध शराब बनाने वाले जंगल से लकड़ी काटकर भट्टी जलाते हैं तथा वन को नुकसान पहुंचते हैं