प्रदेश
विधि महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित हुआ रक्तदान महोत्सव, विद्यार्थियों व कॉलेज स्टॉफ ने किया 30 यूनिट रक्तदान
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ नवंबर ;अभी तक ; श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में 19 नवम्बर को महाविद्यालय की एन.एस.एस. शाखा के सहयोग से व जिला रेड-रिबन क्लब एवं एच.डी. एफ.सी. बैंक मंदसौर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों व स्टाफ आदि के द्वारा 30 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में अतिथिगण के रूप में श्री जितेश चौहान (क्लस्टर्स हेड एच.डी.एफ.सी.), श्री विक्रम राणा (ब्रांच मेनेजर), श्री राकेश पाटीदार (ऑपरेशन ब्रांच मैनेजर एच.डी.एफ.सी. बैंक), श्री डॉ. राजेश रजक (कोऑर्डिनेटर जिला एड्स नियंत्रण समिति मंदसौर) एवं श्री रामगोपाल पाटीदार (ब्लड बैंक परामर्शदाता मंदसौर) आदि ने उपस्थित होकर रक्तदान के महत्व को एवं स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक विषय को प्रतिपादित किया।
उपस्थित अतिथिगण का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. विनोद कुमार पाटीदार द्वारा करते हुए विद्यार्थियों को रक्तदान व स्वास्थ्य हेतु प्रोत्साहित किया गया। आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राजेश कौशिक द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रवीण कुमार चौधरी द्वारा किया गया।