विभिन्न मामलों में आरोपी पर न्यायालय द्वारा मानहानी का मामला किया गया दर्ज
दीपक शर्मा
पन्ना २० नवंबर ;अभी तक ; एससी एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी मुकेश पाठक के खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ हैए प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पाठक के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज केसरवानी व उनके प्रतिष्ठानों के संबंध में सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर बदनाम करते हुए ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था जिसके खिलाफ श्री केसरवानी के द्वारा न्यायालय की शरण ली गई।
न्यायालय के द्वारा धारा 499ए 500 भा0द0सं0 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस प्रकार मुकेश पाठक पर पन्ना जिले के विभिन्न थानों में 9 अपराध दर्ज हो चुके हैं।
बताया गया है कि यह मामला नगर की प्रतिष्ठित संस्था मनहर महिला समिति से जुड़ा हुआ हैए श्री केसरवानी की धर्मपत्नी मनहर महिला समिति की सदस्य हैं जो कुछ समय पूर्व अध्यक्ष भी चुनी गई थीए श्री पाठक पर मनहर महिला समिति में पूर्व अध्यक्ष के साथ मिलकर गवन करने का आरोप हैए उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर प्रकरण दर्ज होने के बाद मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त प्रकरण में श्री केसरवानी की धर्मपत्नी श्रीमती सुमन गुप्ता गवाही हैं। जिससे श्री पाठक के द्वारा श्री केसरवानी के खिलाफ सोशल मीडिया में दुष्प्रचार कर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था जिससे श्री केसरवानी एवं उनके प्रतिष्ठानों की प्रतिष्ठा को काफी क्षति हुई है।