वेश कीमती शासकीय गोचर की जमीन पर अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत होने के बावजूद नहीं हो रही कार्यवाही
दीपक शर्मा
पन्ना २३ नवंबर ;अभी तक ; पन्ना तहसील अन्तर्गत पर्यटक ग्राम मंडला में केन नदी के बगल में लगभग एक एकड़ गोचर भूमि स्थित है। जिस पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उक्त मामले मे मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत की जा चुकी है, तथा मामले को लेकर जांच के आदेश भी दिये गये थें। उसके बावजूद अभी तक अवैध कब्जाधारियों पर कोई कार्यवाहीं नही हुई है।
जानकारी के अनुसार आदेश क्रमांक 0165/अ-68/2023-24 में दिनाक को 26/02/2024 बेदखली का आदेश तहसीलदार द्वारा किया गया था। उक्त मामले मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा 03/09/2024 को नियम विरूद्ध तरीका से स्थगन आदेश दे दिया गया। जिसके चलते उक्त मामला फिर लटक गया है। मामले की शिकायत फिर से वर्तमान सरपंच महेन्द्र सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई थी। जो मुख्यमंत्री डेस बोर्ड में पडी हुई है।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मंडला में अटल घाट से मुख्य सड़क तक अतिक्रमण कारियों ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है जिसमें मवेशी नदी नहीं जा पा रहें है, क्योकि तार बाड़ी लगाकर रास्ता रोक दिया गया है। मवेशी पानी पीने के लिए नहीं पंहुच पा रहें है, और न ही ग्रामीणो का आवा गवन हो पा रहा है। ग्राम पंचायत के सरपंच तथा स्थानीय लोगो ने संबंधित गोचर की जमीन से अतिक्रमण हटाने तथा दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की है।