प्रदेश

शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

दीपक शर्मा

पन्ना ३ दिसंबर ;अभी तक ;  अजयगढ में 2 दिसम्बर 24 को दीपक पिता जगदीश बेडिया उम्र 25 वर्ष निवासी नयागॉव भोदू की चक्की धरमपुर अर्न्तगत ने शराब के नशे में धुत अपने घर मे कोई जहरीला पदार्थ खा लेने से लगभग 3 बजे दोपहर मुत्यु हो गयी घर के परिजन तत्काल अजयगढ अस्तपातल लाये जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

धरमपुर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही आदि कर मृतक का पोस्ट मार्टम कराया गया तथा पुलिस द्वारा विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button