प्रदेश

शराब पीकर वाहन चलाने और तीन सवारी वालों की खैर नहीं, पुलिस एक्शन मोड पर

मोहम्मद सईद
शहडोल 30 दिसंबर ;अभी तक ; न्यू ईयर पार्टी के नाम पर शराब पीकर वाहन चलाने और आवारा गर्दी कर
हुल्लड़ मचाने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि शहडोल संभाग अंतर्गत अनूपपुर जिले की पुलिस पूरे एक्शन मोड पर है। अनूपपुर जिले की पुलिस द्वारा सोमवार से ही जिले के सभी थाना इलाके में शराब पीकर वाहन चलाने,बाइक पर तीन सवारी बैठाने वालों और आवारा गर्दी करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।
                                       अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर्र रहमान के निर्देशन में पूरे जिले में चेक प्वाइंट बनाकर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार को तुलरा चौराहा थाना करन पठार और चौकी सरई सहित अन्य चेक पॉइंट में वाहनों की सघन जांच की गई। सोमवार को थाना चचाई की वाहन चेकिंग में 02, थाना कोतमा की वाहन चेकिंग में 01, जैतहरी एवं वेंकटनगर 01-01  वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते पाए गए, जिनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर वाहन जब्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी चचाई द्वारा पुलिस टीम के साथ अमलाई रेलवे स्टेशन, शराब दुकान और पान ठेला के आसपास गश्त भ्रमण किया गया और जांच की गई।
                                    अनूपपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन को जब्त कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button