प्रदेश

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर यातायात पुलिस द्वारा करी गई कार्यवाही

दीपक शर्मा

पन्ना ९ जनवरी ;अभी तक ;  थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शराब के नशे मे वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 09 जनवरी 2024 को चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर मशीन द्वारा चेक किया, जिसमें 02 ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गये, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। ज्ञात हो कि यातायात पुलिस पन्ना द्वारा विगत सप्ताह से लेकर अब तक कुल 07 वाहन चालकों को धारा 185 एम.व्ही.एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा 51 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार ने कहा कि, ”शराब के नशे में वाहन चलाना एक गंभीर अपराध है और इससे कई लोगों की जान जा चुकी है। इस लिए शराब के नशे मे वाहन न चलाये, नशा करने के बाद वाहन चलाने से दुर्घटनाए होती है। कार्यवाही के दौरान सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, सुनील पान्डेय, उमा प्रसाद आदि।

Related Articles

Back to top button