प्रदेश
शहडोल से लगे जंगलों में बाघ का मूवमेंट, ग्रामीण को बनाया शिकार
मोहम्मद सईद
शहडोल 5 जनवरी अभी तक। संभागीय मुख्यालय शहडोल से लगे हुए जंगल में जाना इस समय खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि समीपवर्ती जंगलों में बाघ व तेंदुए का लगातार मूवमेंट बना हुआ है और मूवमेंट कर रहे बाघ अब आदमियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार को ऐसी ही एक घटना सामने आई जिसमें एक ग्रामीण, बाघ का निवाला बन गया। यह घटना अंतरा मंदिर के पीछे स्थित बिरहुलिया जंगल की है। जंगल में लकड़ी बीनने गए इस ग्रामीण का सिर, हाथ और एक पैर अलग-अलग टुकड़ों में बरामद हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार उसके शरीर का कुछ हिस्सा अभी बरामद नहीं हुआ है। घटना स्थल शहडोल शहर से महज 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। इस खबर से आसपास के ग्रामीणों में दहशत मच गई है।
कई टुकड़ों में मिला शरीर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार
जमुना बैगा उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी पचगांव शनिवार की सुबह लकड़ी लेने साइकिल से बिरहुलिया के जंगल में गया हुआ था। शनिवार देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो रविवार को उसके परिजनों ने वन विभाग को इस संबंध में सूचित किया। इसके बाद शहडोल वन परिक्षेत्र अधिकारी आरएन विश्वकर्मा ने वन विभाग की टीम और पुलिस बल के साथ रविवार को जब इस क्षेत्र में सर्चिंग की तो दोपहर में वन परिक्षेत्र शहडोल अंतर्गत बीट अंतरा के पचगांव-बिरहुलिया सड़क से लगभग दो सौ मीटर जंगल में अंदर लकड़ी की बल्ली बंधी हुई एक साइकिल पड़ी मिली। इससे कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति का सिर पड़ा हुआ था। पास में ही जैकेट में लपटा एक हाथ और पैर भी पड़ा हुआ था। कपड़ों के आधार पर ग्रामीणों ने इसकी पहचान शनिवार को जंगल गए जमुना बैगा के रूप में हुई। इसके बाद शरीर के सभी हिस्सों को एकत्र कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
शहडोल वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एन विश्वकर्मा ने इस संबंध में बताया कि जिस जगह पर जमुना बैगा के शरीर के टुकड़े मिले हैं, वही समीप में ही बाघ के पग मार्ग भी दिखे हैं, जिससे ऐसी आशंका है कि बाघ ने जमुना बैगा को मारा है।
2 दिन से था बाघ का मूवमेंट
शहडोल वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व ऐसी सूचना मिली थी कि पचगांव में पेट्रोल पंप के करीब बाघ ने सड़क पार कर मूवमेंट किया है। इसके बाद से ही यहां लगातार गश्त किया जा रहा था। मुनादी कराकर यहां ग्रामीणों को जागरुक भी किया जा रहा है, कि कोई भी ग्रामीण अकेले जंगल में न जाए।
शहडोल वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि रविवार को मिठौरी-सिंहपुर क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि इस सूचना के बाद अंतरा, सिंहपुर, पचगांव, मिठौरी बंधवा बड़ा और जुगवारी सहित लगे हुए अन्य गांव में मुनादी कराकर लोगों से सतर्क रहने और अकेले जंगल में न जाने की अपील की जा रही है।
तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की
वहीं इस संबंध में वन मण्डलाधिकारी वनमण्डल दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे ने अभीतक को बताया कि वन परिक्षेत्र शहडोल के बीट अंतरा अंतर्गत पचगांव-बिरहुलिया मार्ग से लगभग दो सौ मीटर दूर वनक्षेत्र में बाघ ने जमुना बैगा की जनहानि कर मृत कर दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को तात्कालिक सहायता के रूप में 10 हजार रूपए की सहायता राशि दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसे मुआवजा के रूप में 8 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
वन मण्डलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पन्द्रे ने आमजन से अपील की है कि वे अकेले जंगलों में न जावे। यदि वन्य प्राणी कहीं भी दिखाई दे तो उसे न तो परेशान करे और इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें।
यहां भी बना हुआ है मूवमेंट
ऐसी भी खबरें मिल रही है कि शहडोल शहर से लगे हुए जंगल में लगातार बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले शहडोल के समीपवर्ती गांव बरखेड़ा, पटासी और खेतौली से लगे जंगल में बाघ का मूवमेंट था। एक सप्ताह पहले अमिलिहा रोड में साईं मंदिर के पास भी मूवमेंट की खबर थी। शहडोल से लगे हुए चंदनिया गांव के आसपास भालू के घूमने की भी चर्चा सुनाई दे रही है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही घुनघुटी रोड में मदारी ढाबा के पीछे जंगल में बाघ ने दिन दहाड़े एक महिला को अपना शिकार बनाया था।