प्रदेश

शासकीय उचित मूल्य दुकानो में भेजा गया अमानक चावल, दुकानदारो की शिकायत पर खाद् निरीक्षक ने किया गोदाम का निरीक्षण

दीपक शर्मा

पन्ना ५ जनवरी ;अभी तक ;  शाहनगर तहसील अन्तर्गत विभिन्न उचित मूल्य दुकानो में नान प्रभारी तथा गोदाम प्रभारी की मिली भगत से सड़ा एवं अमानक चावल सप्लाई किया गया। जिसकी शिकायत विक्रेताओं द्वारा वरिष्ट अधिकारीयों की गई।

सूचना मिलने पर खाद्य आपूर्ती नागरिक निरीक्षक मेघा चंदेल नें संबंधित गोदामो, पर पंहुचकर निरीक्षण किया गया, जहां पर अमानक स्टाक पाया गया, उन्होने तत्काल गोदाम प्रभारी को अमानक चावल अलग करने के निर्देश दिये। तथा कहा कि किसी भी हालत में घटिया एवं अमानक खाद्य सामग्री दुकानो मे न भेजी जाये।

इस दौरान बताया गया कि हजारो बोरी अमानक चावल की सप्लाई विभिन्न दुकानो मे कर दी गई थी, जिसकी लगातार शिकायते आ रही थी, खाद्य निरीक्षक चंदेल ने कहा कि मलघन उचित मूल्य दुकान के विक्रेता सुकरता पटेल द्वारा शिकायत की गई थी, इसी के पश्चात् हमारे द्वारा निरीक्षण किया गया है तथा संबंधितो से अच्छी किस्म की सामग्री भेजने के निर्देश दिये गये है। तथा जिन दुकानो मे अमानक मटेरिलय पंहुच गया है, उसे वापिस गोदाम में किया जायेगा। बताया जाता है कि नान प्रभार एवं राईस मिल संचालको की मिली भगत से इस प्रकार का फर्जीवाड़ा किया जाता है। जिस पर रोक लगनी चाहीए तथा कड़ी कार्यवाही होनी चाहीए। क्योकि यह लोगो के भोजन से जुड़ा हुआ मामला है।

इनका कहना हैः-

संबंधित मामले की शिकायत मिली थी, कि अमानक चावल सप्लाई किया गया है, इसी के तहत शाहनगर स्थित बेयर हाउस का निरीक्षण किया गया जिसमें अमानक चावल वापिस हो गया है, संबंधितो पर कार्यवाही की जायेगी।

मेघा चंदेल निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ती विभाग शाहनगर

लगभग दो सौ बोरी चावल जो अमानक था वह धोखे से लेबर द्वारा दुकानो में भेज दिया गया था, उसे वापिस कराया गया है।

शुभांसू द्विवेदी गोदाम प्रभारी शाहनगर

Related Articles

Back to top button