प्रदेश
शासकीय प्राथमिक शाला की दीवार ढहने से तीन छात्राओं समेत चार छात्र घायल
पुष्पेंद्र सिंह
टीकमगढ़ 30 नवम्बर ;अभी तक ; टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 48 किलोमीटर दूर नज़रपुरा के शासकीय प्राथमिक शाला की एक दीवार ढहने से तीन छात्राओं समेत चार छात्र घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया हैं!
जतारा विकास खंड स्रोत समन्वयक (बीआर सी ) महिपाल सिंह ने बताया कि दो बजे के लगभग इंटरवल में माध्यन्ह भोजन के बाद वह बच्चे दीवार में लगे वॉशवेसिन से हाथ धो रहे थे और कुछ बच्चे उसी दीवार के सहारे टिक कर खड़े हुए थे उसी दौरान दीवार ढह गयी और उसकी चपेट में कामिनी बंशकार 12,प्रँसी 10,रोशनी 8एक छात्र राजा बंशकार 7साल आ गये जिससे चारों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें यहाँ जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया हैं जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही हैं सभी घायल छात्र अनुसूचित वर्ग के हैं!
घटना की सूचना मिलने के बाद लिधौरा पुलिस थाना इंचार्ज गरिजाशंकर बाजपेयी ने मौक़े पर पहुंच कर घायल बच्चों को तत्काल लिधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक उपचार के लिए भेजा जहाँ उनकी हालत देखने के वाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर किया गया!
टीआई बाजपेई ने बताया कि औपचारिक तौर पर मामले की जाँच की जा रही है!आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्कूल परिसर की वह दीवार संस्था प्रबंधन द्वारा तीन साल पहले 2021में बनवाई गयी थी!